Samantha Feels Embarrassed Watching Her First Two Films Reveals How Does She Feel सामंथा को अपनी इन दो फिल्मों पर होती है शर्मिंदगी, कहा- क्यों मैंने इतनी घटिया परफॉर्मेंस दी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSamantha Feels Embarrassed Watching Her First Two Films Reveals How Does She Feel

सामंथा को अपनी इन दो फिल्मों पर होती है शर्मिंदगी, कहा- क्यों मैंने इतनी घटिया परफॉर्मेंस दी

  • Samantha Ruth Prabhu: सामंथा ने बताया कि उनकी शुरुआती 2 फिल्में देखकर उन्हें आज भी बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है। एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
सामंथा को अपनी इन दो फिल्मों पर होती है शर्मिंदगी, कहा- क्यों मैंने इतनी घटिया परफॉर्मेंस दी

साउथ की स्टार एक्ट्रेस सामंधा रूथ प्रभु कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब अपने कदम आगे बढ़ाने का फैसला किया है। सामंथा एक तेलुगू हॉरर कॉमेडी फिल्म 'शुभम' का प्रोडक्शन कर रही हैं। प्रमोशन्स के दौरान सामंथा ने अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में बात की और बताया कि जैसे वह अपनी शुरुआती 2 फिल्मों को देखकर आज भी शर्मिंदगी महसूस करती हैं।

सामंथा को होती है इन फिल्मों पर शर्मिंदगी

सामंधा रूथ प्रभु एक इंस्टीट्यूट पहुंची थीं जहां उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। सामंधा रूथ प्रभु ने ऑडियंस को बताया, "अगर मैं अपनी शुरुआती 2 फिल्में देखती हूं तो मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है, और हैरानी होती है कि क्यों मैंने इतनी घटिया परफॉर्मेंस दी। लेकिन 'शुभम' में इन छोटे बच्चों ने अपनी शुरुआती फिल्मों में जैसा काम किया है, उसे देखकर मुझे गर्व महसूस होता है।" बता दें कि सामंथा रूथ प्रभु की शुरुआती 2 फिल्में 'विन्नितांदी वरुवाया' (क्या तुम उड़कर आओगे?) और 'ये माया चेसावे' (क्या चाल चली है?) थीं।

कब रिलीज होगी सामंथा रूथ की यह फिल्म

एक्ट्रेस ने अपने प्रोड्यूसर बनने को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, "मैंने एक कदम आगे बढ़ाया है। मैं बीते 14-15 साल से एक्टिंग कर रही हूं और अब प्रोडक्शन करना एक नए तरह की चुनौती है। और मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया है।" बता दें कि सामंथा रूथ प्रभु के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रवीन कंद्रेगुला कर रहे हैं।

जल्द ही इस फिल्म में नजर आएंगी सामंथा

फिल्म की रिलीज से पहले सामंथा ने तिरुपति बालाजी मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया। उनके साथ डायरेक्टर राज निदिमोरू भी पहुंचे थे। एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो सामंथा रूथ प्रभु ने फिर एक बार राज और डीके के साथ हाथ मिलाया है। वह रक्त ब्रह्मांड में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी जिसे तुम्बाड के निर्देशक राही अनिल बर्वें बना रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।