Box Office: विकी की छावा ने फिर किया कमाल, बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कर पाने वाली तीसरी फिल्म
- Chhaava Box Office: विकी कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर फिर एक बार कमाल कर चुकी है। जिसके बाद विकी के पिता ने इसके बारे में पोस्ट किया है।

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर कमाल एक और रिकॉर्ड बना चुकी है। मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। 'पुष्पा-2' और 'स्त्री-2' के बाद यह ऐसा कमाल कर पाने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। ऑरिजनली हिंदी में बनी फिल्मों के हिसाब से देखें तो 'छावा' को इस लिस्ट में दूसरी पोजिशन मिली है।
टॉप 10 की लिस्ट में किन फिल्मों के नाम
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई के आंकड़ों के साथ ही यह भी जान लीजिए कि सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक लिस्ट में टॉप 10 में कौन से नाम शामिल हैं।
1. पुष्पा 2 - द रूल
2. स्त्री-2
3. छावा
4. जवान
5. गदर-2
6. पठान
7. बाहुबली-2
8. एनिमल
9. केजीएफ-2
10. दंगल
ऐसा कर पाने वाली तीसरी फिल्म बनी छावा
विकी कौशल के पिता श्याम कौशल ने फिल्म के 600 करोड़ का आंकड़ा छूने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है। उन्होंने लोगों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने इस फिल्म के प्रति इतना प्यार दिखाया और साथ ही साथ अपनी पोस्ट में लिखा- 600 नॉट आउट, छावा ने 600 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। पुष्पा-2 और स्त्री-2 के बाद, छावा इस आंकड़े को छूने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर।" इसके आगे विकी कौशल के पिता ने भगवान का और बाकी सभी का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने छावा को इतना सपोर्ट किया।
कितना हुआ 'छावा' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बता दें कि छावा की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई जहां 600 करोड़ रुपये पहुंच गई है वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 807 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि पिछले दिनों ही 'छावा' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। जो फैंस इसे सिनेमाघरों में मिस कर गए थे वो अब इसे ओटीटी पर एन्जॉय कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।