शाकंभरी देवी मंदिर पहुंचे पूर्व डीजीपी,मत्था टेक मांगी मन्नते
Saharanpur News - सहारनपुर के सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर में पूर्व डीजीपी डीएस चौहान और कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने मत्था टेककर मन्नत मांगी। मंदिर व्यवस्थापक राणा आदित्य प्रताप सिंह ने उनका स्वागत किया। यह...

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी डीएस चौहान और कांग्रेस सांसद ने सोमवार को सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर में मत्था टेक मन्न्त मांगी। मंदिर व्यवस्थापक राणा आदित्य प्रताप सिंह ने उनका स्वागत किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं के अलावा अधिकारी व राजनेता पहुंचकर मन्नत मांगते हैं। सोमवार को प्रदेश के पूर्व डीजीपी डीएस चौहान व आईपीएल के पूर्व चेयरमैन सांसद राजीव शुक्ला ने सबसे पहले बाबा भूरादेव मंदिर में मत्था टेका। इसके बाद मां शाकंभरी देवी दरबार में पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। सिद्धपीठ पहुंचने पर मंदिर व्यवस्थापक राणा आदित्य प्रताप सिंह ने उन्हें माता की फोटो भेंटकर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।