दस सूत्री एजेंडा पर वार्ता के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम
झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेताओं ने सीसीएल प्रबंधन को दस सूत्री एजेंडा पर वार्ता के लिए तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है। अगर वार्ता नहीं होती है, तो 24 अप्रैल को कबरीबाद माइंस में कोयला उत्पादन...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। दस सूत्री एजेंडा पर वार्ता करने के लिए झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेताओं ने सीसीएल प्रबंधन को तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है। सोमवार को झाकोमयू के एरिया अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू, एरिया सचिव तेजलाल मंडल, अर्जुन रवानी के नेतृत्व में मजदूर गिरिडीह कोलियरी स्थित जीएम कार्यालय पहुंचें और परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा को वार्ता के लिए मांग पत्र सौंपा। मौके पर एरिया सचिव तेजलाल मंडल ने कहा कि आउटसोर्सिंग श्रमिकों व अन्य मजदूरों की समस्याओं को लेकर 10 सूत्री एजेंडा पर वार्ता करने के लिए प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि मार्च माह में भी एजेंडा पर वार्ता के लिए ज्ञापन दिया गया था। उस वक्त प्रबंधन द्वारा यह कहा गया कि अभी उत्पादन माह है। इसलिए अप्रैल में वार्ता होगी, लेकिन अभी तक वार्ता के लिए समय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज ज्ञापन सौंपकर प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि तीन दिनों के अंदर वार्ता करने के लिए समय नहीं दिया जाता है तो 24 अप्रैल को कबरीबाद माइंस में कोयला उत्पादन कार्य ठप करा दिया जायेगा। मौके पर घनश्याम गोप, जगत पासवान, विनोद मंडल, केपी यादव, जोगेश्वर कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।