प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की सोमवार को नई दिल्ली में मुलाकात हुई। पीएमओ की ओर से ली गई इस तस्वीर में उपराष्ट्रपति वेंस और उनके बच्चों के साथ पीएम मोदी दिख रहे हैं। वेंस के बड़े बेटे को वह अपनी गोद में बैठाए नजर आए।
पीएम मोदी नई दिल्ली में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बेटे के साथ बैठक में दिखे। बच्चों से वह हल्की-फुल्की बातचीत करते भी नजर आए।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके बच्चों के साथ पीएम मोदी दिख रहे हैं। उनके हाथों में मोर पंख देखा जा सकता है।
इस तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की बेटी के साथ हैं। दोनों के बीच कुछ बातचीत होती मालूम पड़ रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके बच्चों के साथ हैं। वह बच्चों से हाथ मिलाते देखे गए।
यह तस्वीर नई दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास की है। उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके बेटे का इस तरह स्वागत किया।
पीएम मोदी अपने आधिकारिक आवास पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चों के साथ हैं। इस दौरान वेंस के बच्चे भारतीय कपड़े पहने हुए थे।
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ आए अमेरिकी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के लिए रात्रिभोज आयोजित होगा।
प्रधानमंत्री आवास पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चे घूमते नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहे।
ऊषा वेंस को ऊषा चिलुकुरी वेंस के नाम से भी जाना जाता है। वह भारतीय मूल की एक अमेरिकी वकील हैं। उनका जन्म कैलिफोर्निया में भारतीय तेलुगु परिवार में हुआ, जहां उनके माता-पिता आंध्र प्रदेश से गए थे।