PM Modi US Vice President Vance welcome progress on US India trade deal detail report अमेरिका-भारत व्यापार समझौते पर प्रगति, रक्षा में बढ़ाएंगे सहयोग; PM मोदी-वेंस के बीच क्या बातचीत, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi US Vice President Vance welcome progress on US India trade deal detail report

अमेरिका-भारत व्यापार समझौते पर प्रगति, रक्षा में बढ़ाएंगे सहयोग; PM मोदी-वेंस के बीच क्या बातचीत

  • भारत और अमेरिका अब द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जैसा कि फरवरी में वाशिंगटन डीसी में मोदी और ट्रंप की वार्ता के दौरान सहमति बनी थी। व्यापार समझौते में टैरिफ और बाजार पहुंच सहित कई मुद्दों पर सहमति बनने की संभावना है।

Niteesh Kumar भाषाTue, 22 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिका-भारत व्यापार समझौते पर प्रगति, रक्षा में बढ़ाएंगे सहयोग; PM मोदी-वेंस के बीच क्या बातचीत

भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बातचीत में प्रगति का सोमवार को स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा की। मोदी ने आधिकारिक वार्ता के बाद अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर वेंस, भारतीय मूल की उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी और उनके तीन बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वेंस को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वह इस वर्ष के अंत में उनकी भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:PM मोदी ने तोहफे में दिया क्या, खिल उठे अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों के चेहरे
ये भी पढ़ें:हाथ मिलाया, गोद में बिठाया; PM ने US उपराष्ट्रपति के बच्चों को यूं किया दुलार

पीएम मोदी और वेंस ने रूस-यूक्रेन संघर्ष सहित आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। साथ ही, आगे बढ़ने के लिए वार्ता और कूटनीति पर जोर दिया। वेंस की पहली भारत यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से भारत सहित लगभग 60 देशों के पर नए टैरिफ लागू करने और फिर उसे स्थगित करने के कुछ सप्ताह बाद हो रही है। भारत और अमेरिका अब द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जैसा कि फरवरी में वाशिंगटन डीसी में मोदी और ट्रंप की वार्ता के दौरान सहमति बनी थी। व्यापार समझौते में टैरिफ और बाजार पहुंच सहित कई मुद्दों पर सहमति बनने की संभावना है।

द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा

विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की। इसमें कहा गया, ‘उन्होंने दोनों देशों के लोगों के कल्याण पर केंद्रित पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए वार्ता में हुई प्रगति का स्वागत किया। उन्होंने ऊर्जा, रक्षा, सामरिक प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में जारी प्रयासों पर भी ध्यान दिया।’ यह पहली बार है कि दोनों पक्षों ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण के लिए वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, जिसके इस साल के अंत तक अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

बैठक बाद जारी विज्ञप्ति में क्या कहा गया

भारतीय वार्ताकारों का प्रतिनिधिमंडल बीटीए पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए बुधवार को यूएस की यात्रा पर जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने फरवरी में वाशिंगटन डीसी की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी सार्थक चर्चा को याद किया, जिसमें भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ सहयोग के लिए रोडमैप तैयार किया गया था। दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी और उनके बच्चों को भारत में सुखद व उपयोगी प्रवास के लिए शुभकामनाएं दीं।

ट्रंप के भारत दौरे पर आने की संभावना

इस साल के अंत में राष्ट्रपति ट्रंप के क्वाड समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आने की संभावना है। विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव शक्तिकांत दास वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। वार्ता का जोर द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के साथ-साथ रक्षा और ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने पर था। अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार सप्ताहांत में इटली की अपनी यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचा। वेंस 12 वर्षों में भारत आने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं। इससे पहले 2013 में जो बाइडन ने नई दिल्ली का दौरा किया था।