Murder in Gazipur Man Killed with Stick While Sleeping in Courtyard सिर पर डंडे से मारकर वृद्ध की हत्या, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsMurder in Gazipur Man Killed with Stick While Sleeping in Courtyard

सिर पर डंडे से मारकर वृद्ध की हत्या

Ghazipur News - गाजीपुर के डेहमा गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई। जयप्रकाश गोड़, जो रात को अहाते में सोए थे, अज्ञात हमलावर ने डंडे से वार करके उनकी जान ले ली। सुबह परिजनों को इसकी जानकारी हुई और पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 22 April 2025 02:34 PM
share Share
Follow Us on
सिर पर डंडे से मारकर वृद्ध की हत्या

गाजीपुर (पतार)। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डेहमा गांव में अहाते के अंदर सो रहे अधेड़ की डंडे से मार कर हत्या कर दी गई। परिजनों को इसकी जानकारी सुबह हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया। इस संबंध में मृतक के भाई द्वारा हत्या के संबंध में थाने में लिखित तहरीर दी गई है। क्षेत्र के डेहमा गांव निवासी जयप्रकाश गोड़ पुत्र मातादीन गोड़ उम्र लगभग 54 वर्ष सोमवार की रात्रि को घर खाना खाने के बाद घर से चंद कदमों की दूरी पर अहाते सोने के लिए चला गया। रात्रि के समय अज्ञात हमलावर द्वारा बास के डंडे से सर पर वार कर हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी परिजनों को सुबह हुई। सुबह जब वह लगभग सात बजे तक घर नहीं आया तो परिजन उसे ढूंढते हुए अहाते की तरफ गए। परिजनों ने देखा कि वह चारपाई पर खून से लतपथ मृत्यु अवस्था में पड़ा हुआ है। इसे देखकर परिजन जोर-जोर से चिल्लाने लगे। रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग वहां एक इकट्ठा हो गए। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना करीमुद्दीनपुर पुलिस को दी। सूचना पाकर करीमुद्दीनपुर के प्रभारी थानाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ला। आवश्यक कार्यवाही करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में मृतक है भाई द्वारा थाने में लिखित तारीख दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।