Controversy Erupts Over Demolition of Old Building at Saltaua BRC Campus बीआरसी का भवन ढहाने का मामला बना चर्चा का विषय, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsControversy Erupts Over Demolition of Old Building at Saltaua BRC Campus

बीआरसी का भवन ढहाने का मामला बना चर्चा का विषय

Basti News - बस्ती जिले के सल्टौआ बीआरसी परिसर में एक पुराना भवन ढहाए जाने का मामला चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत पत्र भेजा है, जबकि बीईओ अशोक कुमार ने इस बारे में अनभिज्ञता जताई। बीएसए अनूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 22 April 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
बीआरसी का भवन ढहाने का मामला बना चर्चा का विषय

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सल्टौआ बीआरसी परिसर में बना एक पुराना भवन ढहा देने का मसला चर्चा का विषय बना हुआ है। इस प्रकरण में ग्रामीणों ने एक शिकायती-पत्र डीएम को भी भेजा है। वहीं इस बारे में पूछने पर बीईओ सल्टौआ अशोक कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि सल्टौआ बीआरसी भवन की मरम्मत कराई जा रही है। एक भवन वहां क्षतिग्रस्त अवस्था में था। भवन गिराए जाने के संबंध में बीईओ से पूरी रिपोर्ट मांगी जा रही है। सभी तथ्यों की जानकारी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। बीआरसी सल्टौआ के भवन को रातो-रात जेसीबी से ढहाने के मामले में डीएम से की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बीआरसी कार्यालय के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को निकलवाकर भवन को रातो-रात जेसीबी से ढहवा दिया। जानकारी के अनुसार ढहाए गए भवन की मरम्मत नहीं कराई गई थी और न ही भवन बहुत जर्जर था। भवन को ढहाए जाने के लिए कोई नीलामी प्रक्रिया नहीं की गई थी। भवन ढहाए जाने की सूचना विभाग के किसी अन्य अधिकारी को भी नहीं दी गई। वहीं बीईओ का कहना है कि भवन ढहाए जाने की जानकारी उन्हें नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।