Police Successfully Recovers Missing 6-Year-Old Girl from Court Premises डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, हड़कंप , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Successfully Recovers Missing 6-Year-Old Girl from Court Premises

डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, हड़कंप

Muzaffar-nagar News - डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, हड़कंप

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 24 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, हड़कंप

कचहरी से लापता हुई छह साल की बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। डेढ़ घंटे बाद बच्ची की सकुशल बरामदगी होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे चैक किए। गुरुवार को गांव नसीरपुर निवासी विक्रम सिंह अपनी मां रोशनी व छह साल की बेटी शिवांशी के साथ चकबंदी कार्यालय पर आया था। उसने अपनी मां व बेटी को डीएम कार्यालय के बाहर बैठा दिया। इसी बीच छह साल की बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। बच्ची के कचहरी परिसर से लापता होने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादूर सिंह व सिटी मजिस्टे्रट विकास कश्यप भी अपने कार्यालय से बाहर गए। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्ची दमकल विभाग के कार्यालय के समीप से सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची के सकुशल मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बाद में बच्ची को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।