One-Day Training Program for Cluster Social Audit Team in Balrampur मूल्यांकन को लेकर मास्टर ट्रेनर को मिला प्रशिक्षण, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsOne-Day Training Program for Cluster Social Audit Team in Balrampur

मूल्यांकन को लेकर मास्टर ट्रेनर को मिला प्रशिक्षण

Balrampur News - बलरामपुर में समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय और इंटीग्रल विश्वविद्यालय द्वारा क्लस्टर सोशल ऑडिट टीम के लिए एकदिवसीय शिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेसिक शिक्षाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 24 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
मूल्यांकन को लेकर मास्टर ट्रेनर को मिला प्रशिक्षण

बलरामपुर, संवाददाता। समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय एवं इंटीग्रल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में क्लस्टर सोशल ऑडिट टीम का एकदिवसीय शिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया यह प्रशिक्षण बीएसए कैंपस के अकादमिक रिसोर्स सभागार में संपन्न हुआ है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ल ने किया। कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का दसवां राज्य सोशल ऑडिट कार्यक्रम को आरंभ करने वाला प्रदेश बना है। इसमें इंटीग्रल विश्वविद्यालय को 14 जिले सोशल ऑडिट के लिए आवंटित हुए हैं। बुनियादी शिक्षा की मजबूती के लिए समग्र शिक्षा राज्य परियोजना ने नई पहल की है। इंटीग्रल विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि देवेंद्र तिवारी ने कहा कि सोशल ऑडिट में मुख्य रूप से परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक, प्रधानाध्यापक व अध्यापक के मूल्यांकन का कार्य किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में विस्तृत जानकारी के साथ प्रशिक्षण मास्टर प्रशिक्षक रोहित ने सोशल ऑडिट से संबंधित समझ विकसित करने के लिए डेमो के माध्यम से ट्रेनिंग की बारीकियां को समझाया। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोगी शशिकांत तिवारी, अभय शर्मा, अंकुर सोनी ने विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी प्रोफेसर एचएम आरिफ, बेसिक शिक्षा सामुदायिक सहभागिता कोऑर्डिनेटर निरंकार पांडेय आदि ने अपने-अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।