Bike Robbery in Faridabad Tourists Attacked and Looted सूरजकुंड घूमने आए दो युवकों से मारपीट कर लूटपाट, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsBike Robbery in Faridabad Tourists Attacked and Looted

सूरजकुंड घूमने आए दो युवकों से मारपीट कर लूटपाट

फरीदाबाद में दो दोस्तों के साथ बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर उनकी बाइक, नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए। दोनों दोस्त सूरजकुंड घूमने आए थे और रास्ते में बाइक सवार युवकों पर भरोसा कर उनके पीछे चलने लगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 24 April 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
सूरजकुंड घूमने आए दो युवकों से मारपीट कर लूटपाट

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बाइक सवार बदमाशा दिल्ली से घूमने आए दो दोस्तों के साथ मारपीट कर उनकी बाइक, नकदी और मोबाइल फोन को लूटकर फरार हो गए। बुधवारको सूरजकुंड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली न्यू फ्रेंडस कॉलोनी खिजराबाद निवासी निखिल 22 अप्रैल की रात को अपने दोस्त ताएमहिद खान के साथ सूरजकुंड घूमने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने रास्ते में एक बाइक सवार दो युवकों से सूरजकुंड का रास्ता पूछ लिया था। इस पर युवकों ने उनसे कहा कि उनके पीछे-पीछे चला। वे उन पर भरोसा कर उनके पीछे-पीछे चलने लगे। इसी दौरान बाइक सवार उन्हें एक सुनसान जगह पर ले गए। वहां आरोपियों ने उन्हें रोककर उनके साथ जमकर मारपीट की । इस दौरान आरोपी उनसे उनकी मोटरसाइकिल, 3,500 रुपये और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। इस घायलों को आस-पास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायलों में से एक निखिल से शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।