Sugarcane Development Council Inspections in Pilibhit by Deputy Commissioner Rajiv Roy उप गन्ना आयुक्त ने गांवों में निरीक्षण कर देखी सह फसली, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSugarcane Development Council Inspections in Pilibhit by Deputy Commissioner Rajiv Roy

उप गन्ना आयुक्त ने गांवों में निरीक्षण कर देखी सह फसली

Pilibhit News - गन्ना विकास परिषद के उप गन्ना आयुक्त राजीव रॉय ने पीलीभीत का निरीक्षण किया। उन्होंने सहफसली खेती का निरीक्षण किया, जिसमें प्याज, मूली, खीरा और गोभी शामिल हैं। किसानों को बेहतर प्रबंधन और गन्ने की बोआई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 25 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
उप गन्ना आयुक्त ने गांवों में निरीक्षण कर देखी सह फसली

उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र बरेली राजीव रॉय ने गुरुवार को गन्ना विकास परिषद पीलीभीत का औचक भ्रमण किया। गन्ने खेत मे सह फसली का निरीक्षण किया गया।उप गन्ना आयुक्त रॉय ने ग्राम देवीपुरा, रूपपुर, अमीननगर, जौनापुरी और मरौरी में गन्ना के साथ सहफसली खेती जैसे प्याज़, मूली, खीरा, गोभी एवं मूंग, पत्ता गोभी आदि फसलों को बारीकी से देखा और बातचीत की। उन्होंने राकेश सिंह देवीपुरा के पेड़ी के प्लाट को और अच्छी तरह से प्रबंधन करने की सलाह किसान को दी और रूपपुर के किसान श्यामलाल को शरदकाल में गन्ने की बोआई के लिए दूरी पांच फ़ीट रखने की सलाह दी।निरीक्षण के समय डीसीओ खुशीराम, ज्येष्ठ गन्ना विकास रामभद्र द्विवेदी, एलएच चीनी मिल के अधिकारी, गन्ना पर्यवेक्षक, किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।