यूथ कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
Etawah-auraiya News - इटावा में कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि...
इटावा, संवाददाता। पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उसे कांग्रेस की ओर से गुरुवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर चल रहे थे
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोज़ब रिज़वी के नेतृत्व शहीद स्मारक पर जाकर पहलगाम में हुए शहीदों को कैंडल मार्च निकाल कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई ।इसमें प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश सचिव राशिद ख़ान, पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे,कोमल सिंह कुशवाहा,आसिफ़ ज़ादरान, अंसार अहमद,गोपाल सक्सेना, राहिल रिज़वी, बाबू अली, धीरज राठौर,अल्ताफ़ अहमद, मोहसिन अली,वैभव यादव मौजूद रहे। इससे पूर्व सुबह के समय कांग्रेस के नेताओं ने शहीद स्तंभ पर जाकर शहीदों को नमन किया और 2 मिनट का मौन रखें आतंकी हमले के मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।