Police Crackdown on Animal Trafficking Three Arrested Under Gangster Act तीन पशु तस्करों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPolice Crackdown on Animal Trafficking Three Arrested Under Gangster Act

तीन पशु तस्करों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई

Maharajganj News - महराजगंज में एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में पशु तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया गया। भिटौली पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपितों में मेराज, समीर उर्फ हैदर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 25 April 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
तीन पशु तस्करों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पशु तस्करी जैसे संगठित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत भिटौली पुलिस ने तीन पशु तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार आरोपित मेराज निवासी खलवापट्टी थाना धनहा, जिला पश्चिमी चंपारण बिहार, समीर उर्फ हैदर निवासी भुजौली बुजुर्ग थाना खड्डा, जिला कुशीनगर वर्तमान पता डेरवा टोला थाना भिटौली व अशफाक निवासी खलवापट्टी, थाना धनहा, पश्चिमी चंपारण बिहार के खिलाफ भिटौली थाना में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें से दो आरोपित मेराज और समीर उर्फ हैदर पूर्व से ही जिला कारागार में निरुद्ध हैं।

गैंगस्टर एक्ट के तहत इनका रिमाण्ड लेने के लिए पुलिस ने न्यायालय में प्रतिवेदन भेजा है। पुलिस कार्यालय के मुताबिक तीनों आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी अत्यंत गंभीर है। मेराज पर गोवध अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। समीर उर्फ हैदर पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गोवध अधिनियम सहित नौ गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अशफाक पर भी पशु क्रूरता और गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमे पंजीकृत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।