RCB vs RR : यह जीत बहुत जरूरी थी...आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने इन्हें दिया श्रेय
आरसीबी ने गुरुवार को अपने होमग्राउंड बेंगलुरु में पहली बार जीत दर्ज की। उसने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से शिकस्त दी। जीत के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर 11 रन की जीत दर्ज की। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने इसका श्रेय गेंदबाजों को दिया है।
आरसीबी ने जोश हेजलवुड (33 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से वापसी करते हुए इस सत्र में घरेलू मैदान पर पहली जीत का स्वाद चखा।
इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी से टीम ने पांच विकेट पर 205 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। पर हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी।
मैच के बाद पाटीदार ने कहा, 'यह जीत हमारे लिए बहुत जरूरी थी। पिच वैसी नहीं थी जिसकी उम्मीद की थी। पर जीत का पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने 10वें ओवर के बाद जिस तरह से गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ थी। उन्होंने जो जज्बा दिखाया, वो शानदार था।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शुरू में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमें लग रहा था कि मामला करीबी होगा लेकिन हम विकेट की कोशिश में थे और गेंदबाजों ने विकेट दिलाकर वापसी कराई।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।