rcb vs rr virat kohli break babar azam world record for Most 50 plus scores batting first in T20s बाबर आजम का टूटा घमंड, विराट कोहली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड किया चकनाचूर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़rcb vs rr virat kohli break babar azam world record for Most 50 plus scores batting first in T20s

बाबर आजम का टूटा घमंड, विराट कोहली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड किया चकनाचूर

विराट कोहली ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। वह टी20 क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
बाबर आजम का टूटा घमंड, विराट कोहली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड किया चकनाचूर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 50 और देवदत्त प़डिक्कल ने 50 रन का योगदान दिया। कोहली ने 42 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े। विराट कोहली का आईपीएल 2025 में ये चौथा अर्धशतक है, इसी के साथ कोहली ने टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

बेंगलुरु के लिए फिल सॉल्ट ने 26 रन, टिम डेविड ने 23 रन और जितेश शर्मा ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया। विराट कोहली टी20 क्रिकेट में पहले बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 62वीं बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया है।

बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट में 61 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 57 बार ये कारनामा किया है। डेविड वॉर्नर ने 55 और जोस बटलर ने 52 बार ये मुकाम हासिल किया। फाफ डुप्लेसी ने 52 बार इस उपलब्धि को हासिल किया।

ये भी पढ़ें:युवराज की कोचिंग में चमक जाएगा अर्जुन का करियर, योगराज ने सचिन को दी ये सलाह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों की मदद से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 205 रन बनाए। कोहली ने 42 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े जबकि पडीक्कल ने 27 गेंद खेलते हुए चार चौके और तीन छक्के जमाए।

आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट ने 26 रन, टिम डेविड ने 23 रन और जितेश शर्मा ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने दो जबकि जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसारंगा ने एक एक विकेट झटके।

टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

62 - विराट कोहली*

61 - बाबर आजम

57 - क्रिस गेल

55 - डेविड वॉर्नर

52 - जोस बटलर

52 - फाफ डुप्लेसी

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |