Sports Bharati Meeting in Maharajganj Condolences for Pahalgam Attack and Marathon Strategy Discussed रन फार मैराथन को लेकर क्रीड़ा भारती की हुई बैठक, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSports Bharati Meeting in Maharajganj Condolences for Pahalgam Attack and Marathon Strategy Discussed

रन फार मैराथन को लेकर क्रीड़ा भारती की हुई बैठक

Maharajganj News - महराजगंज में क्रीड़ा भारती की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई, जहां पहलगाम की आतंकी घटना पर शोक व्यक्त किया गया। कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सदस्यों ने 4 मई को गोरखपुर में होने वाले रन फार...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 25 April 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
रन फार मैराथन को लेकर क्रीड़ा भारती की हुई बैठक

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शहर की एक वाटिका में क्रीड़ा भारती के जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस दौरान पहलगाम की आतंकी घटना पर शोक जताते हुए कैंडल जलाकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। संरक्षक कृष्ण गोपाल जायसवाल ने कहा कि सदस्यता अभियान चलाना बहुत ही जरूरी है। इस दौरान रन फार मैराथन को लेकर रणनीति बनाई गई। संरक्षक विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि 4 मई को गोरखपुर में रन फार मैराथन में भाग लेने के लिए महराजगंज क्रीड़ा भारती के खिलाड़ी तैयार हैं। पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुप्ता ने कहा कि क्रीड़ा भारती जिला सम्मेलन, प्रांत सम्मेलन प्रात व योग दिवस को लेकर सभी लोग सक्रिय हो जाएं।

क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा कराने पर भी गहन चर्चा की गई। मंत्री अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि क्रीड़ा भारती का 30 अप्रैल तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में पशुपतिनाथ तिवारी, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, वीरेन प्रसाद, विजय साहनी, सह मंत्री अमरनाथ वर्मा, दीनानाथ विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक जायसवाल, अरुण तिवारी, कमलकांत यादव, अजय सैनी, अवधेश गुप्ता, संत कुमार वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।