पौराणिक राजघाट पर बनेगा भव्य भागीरथी द्वार
Hardoi News - हरदोई के बिलग्राम तहसील में राजघाट पर भव्य भागीरथी द्वार का निर्माण होगा। जिला गंगा समिति ने इसकी मांग की थी, जिसे डीएम ने स्वीकृति दी। लोक निर्माण विभाग जल्द ही डीपीआर तैयार करेगा। यह द्वार राजघाट को...

हरदोई। बिलग्राम तहसील के छिबरामऊ क्षेत्र में राजघाट पर भव्य भागीरथी द्वार बनाया जाएगा। जिला गंगा समिति हरदोई की माह फरवरी एवं मार्च 2025 की बैठकों में आमंत्रित सदस्यों ने बिलग्राम के पौराणिक राजघाट पर डीएम से एक भव्य भागीरथी द्वार बनाने की मांग की थी। डीएम ने अधिशाषी अभियंता शारदा नहर, सिंचाई विभाग, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण खण्ड-2 एवं जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, जिला गंगा समिति को नोडल नामित किया है। स्थानीय स्तर पर गंगा के कैचमेंट क्षेत्र के बाहर अधिशाषी अभियंता, शारदा नहर सिंचाई विभाग को संयुक्त रूप से सर्वे कर रिपोर्ट अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग खण्ड-2 को देंगे। लोक निर्माण विभाग डीपीआर तैयार कर 10 दिन में पूर्ण आख्या जिला गंगा समिति हरदोई को भेजेगी। अधिशाषी अभियंता शारदा नहर सिंचाई विभाग के नेतृत्व में राजघाट पर भागीरथी द्वार बनाये जाने के लिए निरीक्षण पूरा कर लिया गया। एक्सईएन ने बताया कि बिलग्राम कन्नौज मुख्य मार्ग से राजघाट की तरफ जाने वाले मार्ग के मुख्य द्वार का स्थान संयुक्त रूप से चयनित कर लोक निर्माण विभाग को सूचित कर दिया। जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि इस द्वार के बन जाने स पौराणिक राजघाट को एक नई पहचान मिल सकेगी। आने जाने वाले राहगीरों को गंगा स्नान आदि हेतु घाट को पहचानने में सुविधा रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।