Municipality Proposes Reboring of Water Pumps to Enhance Water Supply Services 1.56 करोड़ से रिबोर होंगे पालिका के तीन पंप, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMunicipality Proposes Reboring of Water Pumps to Enhance Water Supply Services

1.56 करोड़ से रिबोर होंगे पालिका के तीन पंप

Pilibhit News - नगर पालिका ने जलापूर्ति सेवाओं में सुधार के लिए तीन वाटर पंप के रिबोर का प्रस्ताव 15वें वित्त में पेश किया है। मीना बाजार वाटर पंप में लीकेज की समस्या के बाद यह कदम उठाया गया है। रिबोर पर 1.56 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 25 April 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
1.56 करोड़ से रिबोर होंगे पालिका के तीन पंप

नगर पालिका की जलापूर्ति सेवा के बाद स्काडा वाली अमृत योजना के अंतर्गत जलापूर्ति सेवा तमाम प्रयासों के बाद भी जब बेहतर नहीं हो पाई तो नगर पालिका ने तीन वाटर पंप में रिबोर का प्रस्ताव बना कर 15वें वित्त में पेशकश कर दी है। अनुमति मिलते ही 1.56 करोड़ की लगात से यह काम शुरू हो जाएगा। बीते दिनों नगर पालिका प्रशासन के सबसे बड़े क्षेत्र को कवर करने वाले मीना बाजार वाटर पंप से होने वाली जलापूर्ति सेवा में लीकेज की समस्या सामने आई थी। इसके सुधार में तीन दिन का वक्त लगा। इससे लोगों को परेशानी हुई । जैसे तैसे तीन दिन बाद जलापूर्ति ठीक हुई पर जलापूर्ति की रफ्तार को लेकर सवाल उठे। हालाकि पालिका के जल कल विभाग का कहना है कि पानी की आपूर्ति सुचारू है और 2200 एपीएम से जा रही है। इस बीच तीन अन्य पालिका के पंप से आपूर्ति किए जाने वाले जलापूर्ति सेवा पर सवाल उठे। तब इस पर तय हुआ कि तीनों ही वाटर हेड पंप दूधिया मंदिर, आवास विकास और वाटर वर्क पर रिबोर कराए जाने की जरूरत है। ताकि जलापूर्ति की रफ्तार को बढ़ाया जा सके। एक रिबोर पर करीब 52 लाख का खर्च आएगा। तीनों ही रिबोर पर 1.56 करोड़ की अनुमानित लागत को प्रस्तावित करते हुए 15 वें वित्त के कार्यों में रखा गया है। नगर पालिका परिषद में जल कल विभाग के तारिक हसन खां ने बताया कि अनुमति मिलते ही तीनों ही पंप का रिबोर करा कर पानी की आपूर्ति को ठीक कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।