महिला की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में एक महिला नजमा बानो की मौत पर उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। नजमा काफी समय से बीमार थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता ने पुलिस से...
फर्रुखाबाद, संवाददाता। बीमार एक महिला की मौत हो गयी।इस पर मायके वालों ने ससुरालीजनों पर इलाज में लापरवाही का आरोप जड़ा। पुलिस को खबर दी गयी ।पुलिस की टीम ने पहुंचकर जांच की। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। खटकपुरा इज्जत खां निवासी नदीम खां 25 वर्षीय पत्नी नजमा बानो काफी समय से बीमार चल रही थी। उनकी मौत हो गयी। यह जानकारी पाकर उसके पिता रईस अहमद बेटी की ससुराल पहुंचे। बेटी की मौत की जानकारी उन्होंने शहर कोतवाली पुलिस को दी। बताया कि उनकी बेटी बीमार थी। बुधवार की शाम अचानक उसकी सांस फूल गयी। पुत्री नजमा को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी तबीयत में कोईसुधार नहीं हुआ।उसे कानपुर के लिए रेफर किया गया। उसका पहले प्राइवेट अस्पताल में इलाज हुआ था इसलिए उसे वहां पर ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान नजमा की रात 11 बजे करीब मौत हो गयी। पिता ने पुलिस से बेटी की मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने को कहा। इस पर नजमा के शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमट्रम के लिए भेज दिया गया। भाई चांदमिया का आरोप है कि बहन करीब 9 माह से बीमार थी। ससुरालवालों ने उसके इलाज में लापरवाही बरती। इसको लेकर पूर्व में बातचीत हुयी थी। हम लोगों ने उसका इलाज कराया था। ससुरालीजनों ने इलाज कराने के लिए कहा था लेकिन इसके बाद भी लापरवाही हुयी। यदि ससुरालीजन ठीक से इलाज कराते तो मेरी बहन की मौत न होती। यह कहकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।