Coal Transport Strike Threat Truck Owners Demand Fair Rates निर्धारित भाड़ा नही तो बंद होगी कोयला ढुलाई, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsCoal Transport Strike Threat Truck Owners Demand Fair Rates

निर्धारित भाड़ा नही तो बंद होगी कोयला ढुलाई

Sonbhadra News - ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसिएशन ने निर्धारित भाड़ा नहीं मिलने पर एनसीएल खदानों से बिजलीघरों तक कोयला पहुंचाने वाले 500 से अधिक हाइवा-ट्रेलरों की हड़ताल की चेतावनी दी है। एसोसिएशन ने प्रशासन से उचित भाड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 25 April 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
निर्धारित भाड़ा नही तो बंद होगी कोयला ढुलाई

अनपरा,संवाददाता। निर्धारित तय भाड़ा नही मिला तो एनसीएल खदानों से बिजलीघरों तक कोयला पहुंचा रहे लगभग 500 से अधिक हाइवा-ट्रेलर काम ठप कर देंगे। ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसिएशन के बैनर तले जुटे क्षेत्र के लगभग पांच सौ से अधिक हाइव-ट्रेलर संचालकों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत तमाम परियोजनाओं के प्रबन्धकों को पत्र लिख इसकी चेतावनी दे दी है। तीन दिवस की मोहलत देते हुए ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि पूर्व में 13 दिनों तक चले आंदोलन के बाद प्रशासन की मध्यस्था में हुई बैठक में सभी खदानों से बिजलीघरों को कोयला अभिवहन करने की दरें तय हुई थी लेकिन भाड़ा अब उन तय दरों से कम दिया जा रहा है। विरोध करने पर बाहर से वाहन मंगाये जा रहे है जिससे औधोगिक वातावरण खराब हो रहा है। डीएम से अनुरोध किया है कि बिजली-कोयला परियोजनाओं को निर्देशित किया जाये जिससे उन्हे सही दरें मिल सके।एसोसिएशन का यह भी आरोप है कि तात्कालिक एसडीएम दुद्धी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोयला परिवहन करने वाले ट्रकों-ट्रेलरों के लिए पार्किंग स्थल एनसीएल खदानों मे बनाने का भरोसा दिया था किन्तु हुआ नही । कोल खदानों में चालकों के लिए रेस्ट रूम , वाशरूम व पानी आदि की भी समुचित व्यवस्थाा नही होने से काफी परेशानी का सामना करना प्ड़ रहा है जिससे कई बार हाइवे पर जाम के हालात पैदा हो रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।