हल्द्वानी में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, कब्जा मुक्त करवाई गई 50 करोड़ की सरकारी जमीन
प्रशासन ने हल्द्वानी में बड़ा ऐक्शन लिया है। यहां 50 करोड़ की सरकारी जमीन को अवैध अतिक्रमण से कब्जामुक्त करवाया गया है।

हल्द्वानी नगर निगम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 बीघा बेशकीमती नजूल भूमि पर कब्जा लिया। इस भूमि पर भूमाफिया के कब्जे की शिकायत मिलने पर निगम और प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर जमीन पर अपना बोर्ड लगा दिया है। कब्जे में ली गई जमीन की सर्किल रेट के अनुसार पचास करोड़ रुपये कीमत आंकी गई है। इस मौके पर यहां बनाए के अस्थाई ढांचों के साथ ही बाउंड्री वाल को जेसीबी की मदद से ढहा दिया।
नगर निगम नजूल की खाली जमीनों पर कब्जे लेने की कार्रवाई लगातार कर रहा है। बरेली रोड कब्रिस्तान के पास मौजूद पुरानी कत्था फैक्ट्री की जमीन पर भूमाफिया के कब्जे की शिकायत मिलने पर गुरुवार को प्रशासन और निगम की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान वहां अस्थाई निर्माण कर बनाया गया गोदाम मिला। जिससे जेसीबी की मदद से ढहा दिया। यहां बनाई गई बाउंड्री वाल और पहले से बने जर्जर और असुरक्षित भवनों को ध्वस्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार अब यहां कब्जे की कोशिश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आगे से कब्जे की कोशिश को रोकने के लिए निगम जमीन की जियोटैगिंग करेगा। अभियान के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहायक लेखाधिकारी गणेश भट्ट, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी अमोल असवाल सहित निगम और प्रशासन के कार्मिक मौजूद रहे।
1970 में बंद हुई थी फैक्ट्री
अधिकारियों के अनुसार कब्जे में ली गई जमीन पूर्व में किराए पर कत्था फैक्ट्री के संचालन के लिए दी गई थी। वर्ष 1970 से फैक्ट्री का संचालन नहीं हो रहा है। निगम में किराया भी जमा नहीं हुआ है।
जमीन के लिए पांच लाख मांगने का आरोप
अभियान के दौरान मौजूद प्रशासन के अधिकारियों को यहां कच्चा मकान बना कर रहे राकेश चौहान ने बताया कि उनसे जमीन के बदले पांच लाख रुपये की मांग कुछ लोगों के द्वारा की जा रही है। बताया की जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे लोग हर दिन उन्हें धमकाते रहते हैं।
कच्चे मकान वालों को दिखाने होंगे अभिलेख
कार्रवाई के दौरान 14 परिवार कच्चे मकान बनाकर वहां रहते मिले। टीम को उन्होंने बताया कि कई साल से यहां रह रहे हैं। इसके लिए उन्हें जरूरी अभिलेख निगम में दिखाने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने बताया कि जांच के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
गौलापार में 41 व्यावसायिक सिलेंडर बरामद
हल्द्वानी। कुंवरपुर इंटर कॉलेज, गौलापार में अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की। भारत गैस की गाड़ी में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की शिकायत मिलने पर पूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी की। पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मौके से भारत गैस के 41 व्यावसायिक सिलेंडर बरामद किए। इसके अतिरिक्त अवैध गैस रिफिलिंग उपकरण भी जब्त किया गया। जांच में यह भी पाया गया कि गाड़ी में चालान बुक और आग बुझाने का यंत्र भी नहीं थे। पूछताछ करने पर ड्राइवर व कंडक्टर कोई जवाब नहीं दे पाए। इन अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए पूर्ति निरीक्षक अरुण खुल्बे ने थाना चोरगलिया में सोबन सिंह व विवेक राणा निवासी सितारंगज के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जब्त सिलेंडरों को चोरगलिया की गैस एजेंसी के सुपुर्द किया गया है।
कब्जे का दावा, अधिवक्ता नहीं दिखा सके कागज
निगम और प्रशासन की कार्रवाई के दौरान एक अधिवक्ता जमीन उनकी होने का दावा करते रहे। अधिकारियों द्वारा जमीन के मूल कागज मांगे जाने पर वह नहीं दिखा सके। बताया गया कि निगम के अभिलेखों में जमीन नजूल में दर्ज है।
खाली जमीन पर नशा करते मिले युवक
जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंची टीम को मौके पर तीन युवक यहां बने खंडहरों में इंजेक्शन का नशा करते मिले। उन्हें पकड़कर मेडिकल चौकी पुलिस के हवाले किया गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से यह स्थान नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।