खेल : हेजलवुड के पास दबाव झेलने की क्षमता : फ्लावर
बेंगलुरु के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने राजस्थान के खिलाफ जीत में जोश हेजलवुड की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हेजलवुड विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं, जो दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। उनके अंतिम ओवरों में...

बेंगलुरु, एजेंसी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने राजस्थान के खिलाफ गुरुवार को टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय गेंदबाज खेल के किसी भी प्रारूप में दबाव झेल सकता है। उसे पता कि किसी विशेष समय पर कौन सी गेंद फेंकनी है। आखिरी ओवरों में हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी से बेंगलुरु की टीम मौजूदा सत्र में अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करने में सफल रही। फ्लावर ने मैच के बाद कहा, मैं शायद उनके आखिरी दोनों ओवर की बात करूंगा क्योंकि उनके दो ओवर में सात रन गए और उन्होंने तीन विकेट लिए। उन दोनों ओवर में उस खिलाड़ी का स्तर दिखा। वह कमाल का गेंदबाज है। वह विश्व स्तरीय गेंदबाज है। उसके पास किसी भी प्रारूप में दबाव झेलने की क्षमता है। मुझे पता है कि उसे एक ही लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। लेकिन उसके पास हर तरह की गेंदबाजी करने की क्षमता है। उसने यॉर्कर, वाइड यॉर्कर और धीमी गेंदों का शानदार मिश्रण किया। उसे पता है कि कब किस तरह की गेंदबाजी करनी है।
फ्लावर ने कहा कि तीन अलग-अलग तरह की तेज गेंदबाजी आक्रमण आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भुवी (भुवनेश्वर) इस सत्र में शानदार रहे हैं। यश दयाल ने गुरुवार को आखिरी ओवर में फिर से शानदार प्रदर्शन किया। वह दबाव में शानदार रहे है। पडिक्कल ने बिना किसी जोखिम के 50 रन बनाकर कमाल की पारी खेली। हम विराट के बारे में बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन 70 रन की उनकी पारी और देव के साथ उनकी साझेदारी ने हमें वास्तव में एक ऐसी पिच पर एक मंच दिया जो इतनी आसान नहीं थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।