Mphasis Ltd share declared 57 rupees dividend per share skyrocket 1 शेयर पर ₹57 का मुनाफा देगी यह कंपनी, शेयर खरीदने की लूट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mphasis Ltd share declared 57 rupees dividend per share skyrocket

1 शेयर पर ₹57 का मुनाफा देगी यह कंपनी, शेयर खरीदने की लूट

बीएसई 200 टेक्नोलॉजी कंपनी ने वित्त वर्ष 25 के लिए 57 रुपये के अंतिम डिविडेंड की घोषणा की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
1 शेयर पर ₹57 का मुनाफा देगी यह कंपनी, शेयर खरीदने की लूट

Stock Dividend: बीएसई 200 टेक्नोलॉजी कंपनी ने वित्त वर्ष 25 के लिए 57 रुपये के अंतिम डिविडेंड की घोषणा की है। सॉफ्टवेयर और कंसल्टेंसी कारोबार में लगी सक्रिय कंपनी ने 24 अप्रैल को तिमाही और वित्त वर्ष के नतीजे घोषित किए और डिविडेंड का ऐलान भी किया। हम बता कर रहे हैं- एमफैसिस लिमिटेड (Mphasis Ltd) की। एमफैसिस लिमिटेड के शेयर आज 3% तक चढ़कर 2525.40 रुपये पर बंद हुए।

क्या है डिटेल

बोर्ड मेंबर्स ने 24 अप्रैल, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 57 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम डिविडेंड प्रस्तावित किया था, जो आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अप्रूवल के तहत है और यदि इसे मंजूरी मिल जाती है, तो इसके परिणामस्वरूप लगभग 10,835.46 मिलियन रुपये का नकद बहिर्वाह होगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए ₹10/- मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹57/- के लाभांश की सिफारिश की गई है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।" कंपनी द्वारा रिकॉर्ड तिथि की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:₹60 पर आ गया अडानी का यह शेयर, बाजार में हाहाकार के बीच शेयर बेच निकले निवेशक
ये भी पढ़ें:हर शेयर पर ₹135 डिविडेंड देने का ऐलान, कंपनी को हुआ ₹3911 करोड़ का प्रॉफिट

मार्च तिमाही के नतीजे

कंपनी ने 3,710 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पोस्ट किया, जो Q3FY25 में 3,935 करोड़ रुपये की तुलना में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कर के बाद लाभ (पीएटी) भी 4.2 प्रतिशत बढ़कर 446.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछली तिमाही में 428 करोड़ रुपये था। EBIT 567 करोड़ रुपये रहा, जो 545 करोड़ रुपये से बेहतर रहा, हालांकि कोई प्रतिशत परिवर्तन नहीं दिखाया गया। EPS (प्रति शेयर आय) में वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 12.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 23.51 रुपये हो गया। मार्जिन 15.3 प्रतिशत पर स्थिर रहा, जो निरंतर परिचालन दक्षता को दर्शाता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।