Heat Wave Crisis in Pachuadan Power Outage Leaves Residents Struggling सात घंटे बिजली गुल रहे से गर्मी से बिलबिलाई 30 हजार की आबादी, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsHeat Wave Crisis in Pachuadan Power Outage Leaves Residents Struggling

सात घंटे बिजली गुल रहे से गर्मी से बिलबिलाई 30 हजार की आबादी

-नगर पालिका फीडर और एनफील्ड फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति ठप रहीह दस बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति ठप रही -हरबर्

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 25 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
सात घंटे बिजली गुल रहे से गर्मी से बिलबिलाई 30 हजार की आबादी

पछुवादून में बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जहां एक ओर हीट वेव से स्वास्थ्य का खतरा बना हुआ है वहीं बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस भीषण गर्मी में लोग कूलर-पंखे का सहारा लेकर गर्मी से राहत पाना चाहते हैं, लेकिन शुक्रवार सुबह 10 बजे से बिजली आपूर्ति ठप रही। कई घरों में पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए अधिकतर लोग बोर पर निर्भर हैं। सुबह से ही लाइट नहीं होने से लोगों को पीने का पानी के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। शुक्रवार को नगर पालिका फीडर और एनफील्ड फीडर से जुड़े अस्पताल रोड, कोतवाली रोड, दिनकर विहार, बुलाकीवाला, कोठियाल रोड, बादामावाला, भोजावाला, पश्चिमीवाला की बिजली आपूर्ति सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक ठप रहने के कारण करीब 30 हजार की आबादी पूरे दिन गर्मी से बिलबिलाती रही। हीट वेव के कारण भीषण गर्मी में एक तरफ लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया तो दूसरी तरफ बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों के लिए मुसीबत बन गई। घरों के अंदर भी गर्मी से व्याकुल होकर लोग पेड़-पौधों की छांव का आसरा लेते नजर आए। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के उन घरों में जहां इनवर्टर नहीं हैं, लोगों का घर के अंदर रहना मुश्किल हो गया। बिजली नहीं होने से सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी भी परेशान रहे। शाम पांच बजे आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों को राहत मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।