NSS 75th Anniversary Essay Competition at St Xavier s College Ranchi राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNSS 75th Anniversary Essay Competition at St Xavier s College Ranchi

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन

रांची में संत जेवियर्स महाविद्यालय में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा एनएसएस की 75वीं वर्षगांठ पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन

रांची, संवाददाता। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय रांची की ओर से एनएसएस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संत जेवियर्स महाविद्यालय में निबंध आधिकारिक सांख्यिकी के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही पूरे राज्य में स्कूल-कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।

कार्यक्रम की शुरुआत उप महानिदेशक डॉ. विनीत कुमार, उप निदेशक आशीष कुमार व गणित एवं सांख्यिकी के विभागाध्यक्ष डॉ. रमन कुमार दास ने की। डॉ. विनीत कुमार ने बताया कि एनएसएस 1950 से देश की सेवा में सक्रिय है और इसके आंकड़े सरकार की नीतियों व योजनाओं के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यों पर प्रकाश डाला गया। आयोजन को सफल बनाने में अल्बर्ट केरकेट्टा, ऋषि रोशन, रोहित कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह व शशि जयकांत राज का अहम योगदान रहा। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।