राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन
रांची में संत जेवियर्स महाविद्यालय में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा एनएसएस की 75वीं वर्षगांठ पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ....

रांची, संवाददाता। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय रांची की ओर से एनएसएस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संत जेवियर्स महाविद्यालय में निबंध आधिकारिक सांख्यिकी के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही पूरे राज्य में स्कूल-कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत उप महानिदेशक डॉ. विनीत कुमार, उप निदेशक आशीष कुमार व गणित एवं सांख्यिकी के विभागाध्यक्ष डॉ. रमन कुमार दास ने की। डॉ. विनीत कुमार ने बताया कि एनएसएस 1950 से देश की सेवा में सक्रिय है और इसके आंकड़े सरकार की नीतियों व योजनाओं के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यों पर प्रकाश डाला गया। आयोजन को सफल बनाने में अल्बर्ट केरकेट्टा, ऋषि रोशन, रोहित कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह व शशि जयकांत राज का अहम योगदान रहा। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।