Empowering Rural Women Launch of Banking Service Center in Hussapur Panchayat रसुलपुर में ग्रामीण महिलाओं को मिला नया संबल, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsEmpowering Rural Women Launch of Banking Service Center in Hussapur Panchayat

रसुलपुर में ग्रामीण महिलाओं को मिला नया संबल

छपरा में जय हिन्द जीविका महिला संघ द्वारा ग्यासपुर गांव में एक ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। बैंक सखी नेहा कुमारी के नेतृत्व में स्थापित इस केंद्र से जीविका दीदियों और ग्रामीणों को बैंकिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 25 April 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
रसुलपुर में ग्रामीण महिलाओं को मिला नया संबल

छपरा, नगर प्रतिनिधि/ रसुलपुर ,एक संवाददाता। ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जय हिन्द जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, रसूलपुर के अंतर्गत संचालित आंचल ग्राम संगठन की चयनित बैंक सखी नेहा कुमारी द्वारा ग्यासपुर गांव, हुस्सेपुर पंचायत में ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन शुरू किया गया है। यह केंद्र हुस्सेपुर पंचायत में स्थापित किया गया है, जहां से विशेष रूप से जीविका दीदियां और आसपास के ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा। इस केंद्र के शुरू होने से अब जीविका दीदियों को बैंकिंग कार्यों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। उद्घाटन समारोह में जय हिन्द सीएलएफ की अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, जिला परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार, ब्रांच मैनेजर रसूलपुर अमृत राज व बीपीएम राकेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया और नेहा कुमारी के संकल्प की सराहना की। नेहा कुमारी जो कि विशेष रूप से सक्षम हैं, उनके द्वारा संचालित यह केंद्र न केवल आर्थिक स्वतंत्रता का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में समावेशिता और सशक्तिकरण का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि बैंक सखी जैसी पहलों के माध्यम से जीविका दीदियां न केवल वित्तीय सेवाओं की सुलभता बढ़ा रही हैं, बल्कि वे समाज में एक सशक्त नेतृत्व की भूमिका भी निभा रही हैं। यह केंद्र महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की राह पर एक सशक्त कदम है। हमारी कोशिश है कि हर जीविका दीदी खुद को एक बदलाव की वाहक के रूप में महसूस करे। नेहा कुमारी जैसे उदाहरण यह साबित करते हैं कि प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी बाधा पार की जा सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि यह ग्राहक सेवा केंद्र क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल बैंकिंग पहुंच बढ़ेगी, बल्कि महिलाओं में नेतृत्व की भावना भी विकसित होगी।जय हिन्द सीएलएफ की ओर से नेहा कुमारी को शुभकामनाएं दी गईं और उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें एक प्रेरणा स्रोत बताया गया। इस कार्यक्रम में जिला कार्यालय से प्रबंधक संचार दीपक कुमार, युवा पेशेवर राहुल सेन, प्रखंड कार्यालय से दुर्गविजय सिंह, सोनल कुमार, एवं बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं। साथ लगाएं अगौथर सुंदर पंचायत में आयोजित संवाद में महिलाओं ने रखी अपनी बात 7- इसुआपुर के अगौथर सुंदर पंचायत में शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाएं इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के अगौथर सुंदर पंचायत में शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। बीपीएम गोपाल कुमार झा ने महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाएं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना समेत सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी दी । महिला संवाद रथ के माध्यम से महिलाओं के जीवन में आए बदलाव को वीडियो फिल्म के जरिए दिखाया व समझाया गया। संवाद में महिलाओं ने अपने -अपने विचार और अनुभव बड़ी प्रखरता के साथ साझा किया और अपनी समस्याएं भी रखी। विशेष कर महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी, ग्राम संगठन भवन जैसे बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के साथ-साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को भी साझा किया। महिला जीविका के स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपने आप आत्मनिर्भर बनकर समाज में बदलाव लाएगी। मौके पर सुरेश कुमार, नौशाद अली, मंजीता कुमारी, दीपू कुमारी, सूरज कुमार ,व जीविका दीदियां थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।