नकल मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में हुई आईटीआई की परीक्षा
छपरा के राजपूत स्कूल में औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। परीक्षा दो पालियों में ली गई, जिसमें पहली पाली में हिन्दी और दूसरी पाली में अंग्रेजी...

छपरा, नगर प्रतिनिधि । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को शहर के राजपूत स्कूल परीक्षा केंद्र पर औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा ली गयी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया। प्रथम पाली सुबह 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक व द्वितीय पाली 01:45 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक ली गई। औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा की परीक्षा के लिए प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा में सिर्फ राजपूत स्कूल को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर छपरा के अलावा सीवान व गोपालगंज के परीक्षार्थी भी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। सभी विषय की परीक्षा 50 अंकों के बहुवैकल्पिक प्रश्न ओएमआर शीट पर व 50 अंकों के विषयनिष्ठ प्रश्न 24 पेज की उत्तरपुस्तिका पर ली गयी। शुक्रवार को पहली पाली में हिन्दी व दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। वहीं 26 अप्रैल को एकल पाली (प्रथम पाली) में उर्दू विषय की परीक्षा होगी। दोनों पालियों में 805 परीक्षार्थियों के लिये सीटिंग प्लानिंग थी, पर कुछ परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। शनिवार को भी एक पाली में सिर्फ उर्दू विषय की परीक्षा होगी। इसमें परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम है। भीषण गर्मी के कारण परीक्षार्थियों को काफी परेशानी भी हुई ।सबसे अधिक परेशानी सीवान- गोपालगंज से आने वाले परीक्षार्थियों को हुई। कई परीक्षार्थियों के अभिभावकों ने बताया कि जाम की समस्या के कारण परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए समय से पहले ही घर से निकलना पड़ा। दंडाधिकारी की थी प्रतिनियुक्ति परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल सहित महिला व पुरुष बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। संबंधित अफसर परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति का स्थान ग्रहण कर परीक्षा समाप्ति के तीस मिनट बाद तक उपस्थित रह कर विधि व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे थे। स्टैटिक दण्डाधिकारी परीक्षा केन्द्र हॉल में प्रवेश करने से पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी का भौतिक सत्यापन कराते हुए यह सुनिश्चित किये कि अभ्यर्थियों के पास प्रवेश पत्र और लेखन सामग्री के अलावा सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं है। इन सभी को परीक्षा के दौरान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया था। परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के संपूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर थे जो परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षा को स्वच्छ, कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना सुनिश्चित किये। परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू परीक्षा को स्वच्छ, कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र के बाहरी चाहरदीवारी से सभी दिशाओं में 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू थी। अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर ने परीक्षा की मॉनिटरिंग की और मुख्यालय को भी सूचना दी। शांतिपूर्ण परीक्षा के संपन्न होने पर जिला प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग ने भी राहत की सांस ली। मशाल खेल में पहले दिन कबड्डी खेल का आयोजन कोपा। सन्यासी उच्च विद्यालय सम्होता में मशाल खेल के अंतर्गत प्रथम दिन कबड्डी की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कक्षा दशम की छात्रा कबड्डी टीम ने कक्षा 12 की छात्रा कबड्डी टीम को 15 अंकों के अन्तर से रौंद डाला। कक्षा 10 की छात्रा ने टॉस जीतकर कोर्ट लेने का फैसला किया वहीं 12 की छात्रा टीम ने रेड करते हुए खेल की विधिवत शुरुआत की लेकिन खेल के 5 मिनट बीत जाने के बाद कक्षा दशम की छात्रा ने 12 वीं कक्षा की छात्राओं पर अपनी लगातार बढ़त बनाते हुए मैच को पहले हाफ में एकतरफा कर दिया। कबड्डी टीम में रिया कुमारी, ज्योति कुमारी,गुड़िया कुमारी,खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी,अंशु कुमारी, एवं छोटी कुमारी, रोशनी कुमारी,निक्की कुमारी,प्रमिला कुमारी, आंचल कुमारी,निशा कुमारी,रानी कुमारी, अंजली कुमारी,ने अपना योगदान दिया। ओमप्रकाश अमृत को डॉ.हैनीमैन जयंती पर किया गया सम्मानित जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के मानपुर निवासी व ओएईएच मेडिकल कॉलेज जलालपुर के निदेशक डॉ.ओमप्रकाश अमृत को डॉ. हैनीमैन की 270 वीं जयंती के अवसर पर इसुआपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में होमियो रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व आयुष एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र नाथ मौर्या ने प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर डॉ.एच. के. रंजन, डॉ.शारदा सिंह, डॉ. पुष्पा रंजन, डॉ.गौरीशंकर, डॉ.रविंद्र प्रसाद, डॉ. परमेश्वर गुप्ता व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।