Public Grievances Addressed Under Your City Your Voice Program in Chapra आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक लोगों की सुनी गई समस्याएं, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPublic Grievances Addressed Under Your City Your Voice Program in Chapra

आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक लोगों की सुनी गई समस्याएं

छपरा में 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी गईं। पीएम आवास योजना और राशन कार्ड से वंचित लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। नगर आयुक्त ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 25 April 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक लोगों की सुनी गई समस्याएं

पीएम आवास योजना व राशन कार्ड से वंचित लोगों ने भी की फरियाद छपरा, एक संवाददाता। आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक लोगों की समस्याएं शुक्रवार को सुनी गई। उनकी समस्याओं को संबंधित अफसरों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। निगम ने इस कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड एक के अजायबगंज मठिया के पास से की। काफी संख्या में इस वार्ड के लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत तौर पर किया। नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशित पत्र के आलोक में डीएम अमन समीर ने आपका शहर -आपकी बात कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए नगर प्रशासन को आदेशित किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नगर निकाय के शहरी क्षेत्रो में विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नगर निगम की ओर से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा आम लोगों की समस्याओं को जानना और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिलास्तरीय पदाधिकारी व नगर निगम के पदाधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का समाधान कराया जाएगा । शिविर में उपस्थित अफसरों ने लोगों की एक -एक समस्याओं को सुना । हालांकि 18 लोगों ने आवेदन भी दिया जिसमें शौचालय,आवास व नाला से जुड़ा था। पीएम आवास योजना , राशन कार्ड बनाने, नाला का निर्माण करने, जल जमाव से मुक्ति दिलाने, स्ट्रीट लाइट ख़राब की मरम्मत समेत कई अन्य समस्याओ के बारे में लोगों ने अपनी फरियाद सुनाई। स्थानीय लोगों के द्वारा कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रम से आम लोगों की शिकायत सीधे पदाधिकारियों तक पहुंचती है । कार्यक्रम में स्वच्छता पदाधिकारी , नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, टाउन प्लानर अनीश राय, दीपक कुमार, नितेश चौहान, सी. आर. पी. छोटी देवी, पिंकी देवी, मनोरमा देवी, रानी गुप्ता, सुशीला देवी, मीणा देवी, मीरा देवी, सीमा, सुषमा, पूनम देवी, स्वच्छता साथी दीपमाला कुमारी, वर्षा कुमारी, पूजा कुमारी, सुधीर कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।