Jamaldpur Station Undergoes Remodeling with New Energy-Efficient Fans जमालपुर स्टेशन पर बदले गए पुराने पंखे, रिमोट वाले 40 पंखों से प्लेटफार्म लैस, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsJamaldpur Station Undergoes Remodeling with New Energy-Efficient Fans

जमालपुर स्टेशन पर बदले गए पुराने पंखे, रिमोट वाले 40 पंखों से प्लेटफार्म लैस

जमालपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत 34 करोड़ की लागत से रीमॉडलिंग कार्य चल रहा है। गर्मी को देखते हुए मालदा प्रशासन ने पुराने पंखों को बदलने का आदेश दिया है। नए कम वॉट वाले पंखों का सेटअप...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 26 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
जमालपुर स्टेशन पर बदले गए पुराने पंखे, रिमोट वाले 40 पंखों से प्लेटफार्म लैस

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन मॉडल स्टेशन जमालपुर पर अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत करीब 34 करोड़ की लागत से रीमॉडलिंग कार्य जारी है। वहीं बढ़ती गुमस और गर्मी को देखते हुए मालदा प्रशासन ने जमालपुर सहित अन्य डेढ़ दर्जन स्टेशनों की पुराने पंखों को बदलने का आदेश दिया है। शुक्रवार को जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन और चार सहित वेटिंग कक्ष एवं कार्यालय विभागों में रिमोट वाली पंखों लगाए गए हैं। प्रशासन ने करीब 40 नए पंखों का सेटअप कराया है। ये पंखें कम वाट लेती है। जिससे बिजली की खपत होती है। इस बावत एडीआरएम एसके प्रसाद ने बताया कि मालदा मंडल के अधीन करीब 15 स्टेशनों पर रीमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। चूंकि गर्मी का मौसम है और ऊर्जा बचाने की एक मुहिम भी चल रही है। ऐसे में पुराने पंखों को बदलने का निर्देश दिया गया है। ताकि यात्रियों को ट्रेन का इंतजार के समय गर्मी से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कम वाट वाली पंखें लगाए जाने से बिजली खपत में कमी आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।