Uttar Pradesh Board Intermediate Results Students Shine with High Scores :प्रतिभा के दम पर यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के रिजल्ट में छाए स्टूडेंट्स, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsUttar Pradesh Board Intermediate Results Students Shine with High Scores

:प्रतिभा के दम पर यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के रिजल्ट में छाए स्टूडेंट्स

Hapur News - -शहर के स्कूलों का इंटरमीडिएट का रिजल्ट बेहतर रहाहा। यहां प्रतिभा के दम पर स्टूडेंट्स चमके हैं। रिजल्ट के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। टैगोर शिक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 26 April 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
 :प्रतिभा के दम पर यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के रिजल्ट में छाए स्टूडेंट्स

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट बेहतर रहा। यहां प्रतिभा के दम पर स्टूडेंट्स चमके हैं। रिजल्ट के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई।

टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट में ईशा सिंघल ने 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में 6वां स्थान प्राप्त करने के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिया गुप्ता और खुशबू मित्तल ने संयुक्त रुप से 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हिबजा ने 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी 566 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं।

वहीं, टैगोर पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आशाराम त्यागी ने बताया कि इंटरमीडिएट में नंदनी ने 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। मानवी ने 79.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरा और सुहानी सिंह ने 77.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 57 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

उधर, बिजेंद्र आदर्श इंटर कॉलेज चमरी के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिरोही ने बताया कि वंशिका ने 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निशांत ने 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और कनक वर्मा ने 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स खुशी से झूम उठे। उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी को जाहिर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।