जमालपुर स्टेशन की 22 स्टॉल दुकानों के लिए लगायी जाएगी बोली, निविदा बहुत जल्द
विश्वस्तरीय एफओबी आकर्षण का रहेगा केंद्र जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन जमालपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत किए जा

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन जमालपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत किए जा रहे 34 करोड़ राशि से रीमॉडलिंग कार्य अब रफ्तार पकड़ ली है। इस सप्ताह प्रथम चरण का कार्य संपन्न होगा, तथा दूसरे चरण का कार्य मई माह से शुभारंभ किया जाएगा। इधर, लौहनगरी जमालरवासियों व व्यवसायियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ना सिर्फ स्टेशन पर विभिन्न तरह की दुकानें लगाने का निर्णय लिया है, बल्कि बेरोजगारों को भी रोजगार मुहैया कराने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। रेल प्रशासन जमालपुर स्टेशन की दक्षिण ओर दो मंजिला कॉमर्शियल इमारत निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। अब इसमें करीब 22 स्टॉलनुमा दुकानें प्राइवेट स्तर पर मुहैया कराया जाएगा। श
हरी क्षेत्र के व्यवसायी इस दुकानों की बोली लगाएंगे और अपनी-अपनी दुकानें सुरक्षित करेंगे। रेलवे बहुत जल्द इसकी निविदा निकालने वाली है। इमारत की स्टॉलों में शटर भी लगाया जाएगा। यात्री जब इमारत में प्रवेश करेंगे, तो उन्हें विभिन्न तरह की दुकानों में सामानों की खरीदारी का मौका मिलेगा। वहीं दो मंजिला दुकानों के लिए एस्केलेटर मशीन का भी सदपयोग कर पाएंगे। इधर, शहरी व्यवसायी अब इमारत की दुकानों को चिन्हित करने में जुटे हैं। ताकि निविदा निकलने पर दुकान की स्थल सुरक्षित कर सके। इस इमारत से न सिर्फ रेलवे को आर्थिक मजबूती प्रदान होगी, बल्कि यात्रियों को भी सामान लेने में सुविधाएं होंगी। और बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
18 मीटर चौड़ा होगा जमालपुर का विश्वस्तरीय एफओबी
जमालपुर स्टेशन के जीआरपी कार्यालय के समीप पहले से 6 मीटर की पुराना फुटओवर ब्रिज है। रेलवे ने इसे अब ध्वस्त नहीं करेगा, तथा इसी के साथ 12 मीटर चौड़ा एफओबी निर्माण करेगा। मई के प्रथम सप्ताह में इसका फाउंडेशन कार्य शुरू होगा। दोनों एफओबी की चौड़ायी तकरीबन 18 मीटर की होगी। हालांकि मालदा मंडल के कुल 15 स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत रीमॉडलिंग का कार्य प्रगति पर है। कई जगहों पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इसकी चौड़ायी मात्र 12 मीटर की है। इसलिए जमालपुर की एफओबी कुछ खास होगा। इस एफओबी पर चाय-कॉफी के भी स्टॉल लगाए जाएंगे। वहीं यात्रियों को ट्रेन के इंतजार के लिए बैठने की भी सुविधाएं दी जाएंगी। इस एफओबी को एक रैंप, दो लिफ्ट और एक एस्केलेटर से भी जोड़ा जाएगा।
क्या कहते है अधिकारी
जमालपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रीमॉडलिंग कार्य का प्रथम चरण समाप्ति की ओर है, तथा मई माह से दूसरे चरण का कार्य शुरू किया जाएगा। इसबीच मार्च और अप्रैल माह में यात्रियों की सुविधाएं व सुरक्षा बढ़ायी गयी है। ट्रेन टिकट से लेकर ट्रेन पकड़ने और स्टेशन से निकलने के लिए कई सुविधाएं दी गयी है। आने वाले चंद माह में और भी सुविधाएं दी जाएंगी।
मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम, पूर्व रेलवे मालदा मंडल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।