Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News1974 JP Movement Activists Demand Recognition and Pension in Muzaffarpur
भूमिगत आंदोलनकारियों को भी जेपी सेनानी का दर्जा मिले
मुजफ्फरपुर में जेपी आंदोलन के दौरान भूमिगत रहे आंदोलनकारियों ने धरना दिया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जेपी सेनानी का दर्जा और पेंशन योजना में शामिल करने की मांग की। आंदोलनकारी विनोद कुमार...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 April 2025 09:59 PM

मुजफ्फरपुर, वसं। समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर शुक्रवार को 1974 में जेपी आंदोलन के दौरान भूमिगत रहे आंदोलनकारियों ने धरना दिया। जेपी आंदोलन संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा सहित अन्य ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें आंदोलन के दौरान भूमिगत रहकर संघर्ष करनेवालों को भी जेपी सेनानी का दर्जा दिए जाने की मांग की। साथ ही जेपी सेनानियों को पेंशन योजना से जोड़ने की मांग की। वर्मा ने कहा कि सरकार 74 के आंदोलन के दौरान एक से छह महीने और उससे ऊपर जेल में रहे आंदोलनकारियों को पेंशन योजना का लाभ दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।