अमृत भारत एक्सप्रेस का 2 मई से करें सफर, सहरसा से मुंबई तक का जानें किराया और रूट
अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 कोच हैं। इसमें एसी कोच नहीं है। इनमें जनरल व स्लीपर क्लास के कोच शामिल होंगे। सहरसा से मुंबई के बीच स्लीपर कोच का किराया 1045 रुपये रखा गया है, जबकि पाटलिपुत्र से मुंबई 945 रुपये में यात्री जाएंगे।

सहरसा से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर गाडी सं. 11015/11016 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी। परिचालन दो मई से नियमित रूप से किया जायेगा। अब तक यात्री ऊहापोह की स्थिति में थे कि ट्रेन पटना जंक्शन के रास्ते चलेगी या पाटलिपुत्र जंक्शन होकर। रेलवे ने शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया कि यह ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन के रास्ते सहरसा से मुंबई तक चलेगी। शुक्रवार से इस ट्रेन में टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई। इस ट्रेन से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि खगड़िया-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते सहरसा और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
मुंबई से शुक्रवार व सहरसा से रविवार को चलेगी : गाडी सं. 11015/11016 लोकमान्य तिलक-सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 02 मई से प्रत्येक शुक्रवार को तथा सहरसा से 04 मई से प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। सरस्वती चंद्र ने कहा कि गाड़ी सं. 11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 मई से प्रत्येक शुक्रवार को 12.00 बजे खुलकर शनिवार को 15.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 19.00 बजे पाटलिपुत्र, 20.30 बजे हाजीपुर, 21.28 बजे मुजफ्फरपुर, 22.50 बजे समस्तीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को 02.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 11016 सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से 04 मई से प्रत्येक रविवार को 04.20 बजे खुलकर 07.05 बजे समस्तीपुर, 08.35 बजे मुजफ्फरपुर, 09.55 बजे हाजीपुर, 11.15 बजे पाटलिपुत्र, 15.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को 15.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 कोच हैं। इसमें एसी कोच नहीं है। इनमें जनरल व स्लीपर क्लास के कोच शामिल होंगे। इस ट्रेन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यात्रियों को आरामदायक और बेहतरीन सफर की सुविधा मिलेगी। सहरसा से मुंबई के बीच स्लीपर कोच का किराया 1045 रुपये रखा गया है, जबकि पाटलिपुत्र से मुंबई 945 रुपये में यात्री जाएंगे।