Patna Jayanagar Namo Bharat train route timing released will run 6 days a week पटना-जयनगर नमो भारत ट्रेन का रूट और टाइमिंग जारी, सप्ताह में 6 दिन चलेगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Jayanagar Namo Bharat train route timing released will run 6 days a week

पटना-जयनगर नमो भारत ट्रेन का रूट और टाइमिंग जारी, सप्ताह में 6 दिन चलेगी

नमो भारत ट्रेन पटना से मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी के रास्ते जयनगर तक सप्ताह में 6 दिन चलेगी। पटना और जयनगर के बीच का सफर महज साढ़े 5 घंटे में पूरा हो जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 23 April 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
पटना-जयनगर नमो भारत ट्रेन का रूट और टाइमिंग जारी, सप्ताह में 6 दिन चलेगी

Namo Bharat Train Route Timing: बिहार की पहली नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार से शुरू होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को इसे वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पटना-जयनगर नमो भारत एक्सप्रेस रैपिड रेल (वंदे मेट्रो ट्रेन) का रूट, टाइमिंग समेत अन्य जानकारी सामने आ गई है। इस ट्रेन को सप्ताह में 6 दिन चलाया जाएगा। पटना से यह शनिवार को और जयनगर से रविवार को इसका संचालन नहीं किया जाएगा। नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बरौनी, मोकामा के रास्ते चलाया जाएगा। पटना से मधुबनी के बीच का सफर महज 5 घंटे में पूरा हो जाएगा।

दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा के रास्ते जयनगर और पटना के बीच अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त नमो भारत रैपिड रेल का परिचालन गुरुवार से शुरू होगा। गुरुवार को जयनगर से उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में इसे चलाया जाएगा।

पटना जयनगर नमो भारत की टाइमिंग

25 अप्रैल से नियमित परिचालन के रूप में गाड़ी संख्या 94803 जयनगर-पटना नमो भारत ट्रेन जयनगर से सुबह 5.00 बजे खुलकर 05.28 बजे मधुबनी, 05.43 बजे सकरी, 06.15 बजे दरभंगा, 07.25 बजे समस्तीपुर, 08.45 बजे बरौनी, 09.24 बजे मोकामा, 09.41 बजे बाढ़ रुकते हुए 10.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 94804 पटना से शाम 6 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी। फिर 6.42 बजे बाढ़, 6.58 बजे मोकामा, रात 8 बजे बरौनी, 9 बजे समस्तीपुर, 10.08 बजे मधुबनी रुकते हुए रात 11.45 बजे जयनगर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें:नमो भारत समेत 4 नई ट्रेनें, दो रेल लाइन; PM बिहार में देंगे 13480 करोड़ की सौगात

वंदे मेट्रो यानी नमो भारत ट्रेन में मधुबनी से पटना का सफर 5 घंटे में पूरा होगा, जबकि जयनगर से राजधानी आने में साढ़े पांच घंटे लगेंगे।

नमो भारत ट्रेन में क्या खास है-

पटना से जयनगर के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन बिहार की पहली और देश की दूसरी ऐसी ट्रेन है। इससे पहले अहमदाबाद और भुज के बीच यह ट्रेन संचालित की जा रही है। इसे पहले वंदे मेट्रो कहा जाता था। नमो भारत रैपिड रेल को 100 से 350 किलोमीटर की दूरी वाले शहरों के बीच चलाने के लिए डिजाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें:अमृत भारत ट्रेन में सहरसा से मुंबई का किराया जानें, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

नमो भारत ट्रेन में ऑटोमैटिक दरवाजे, पैसेंजर टॉक बैक सिस्टम, आधुनिक इंटीरियर, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, रूट मैप इंडिकेटर, फायरप्रूफ सीटें एवं फ्लोर, एफआरपी मॉड्यूलर शौचालय जैसी कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित है। इसके चालक कैबिन में भी एसी लगा हुआ है। इस ट्रेन में यात्रियों को बैठने की सीटों के अलावा खड़े रहने की पर्याप्त जगह और हैंडरेल भी लगे हुए हैं।