4 new trains railway lines PM Modi to inaugurate lay foundation projects 13480 crores in Bihar नमो भारत समेत 4 नई ट्रेनें, दो रेल लाइन; पीएम मोदी बिहार में देंगे 13480 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़4 new trains railway lines PM Modi to inaugurate lay foundation projects 13480 crores in Bihar

नमो भारत समेत 4 नई ट्रेनें, दो रेल लाइन; पीएम मोदी बिहार में देंगे 13480 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात

पीएम मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले से 13480 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वे 4 नई ट्रेनें, नई रेलवे लाइन के अलावा पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को किस्त भी जारी करेंगे।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 23 April 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
नमो भारत समेत 4 नई ट्रेनें, दो रेल लाइन; पीएम मोदी बिहार में देंगे 13480 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी साल में बिहार को 4 नई ट्रेनें, दो नई रेलवे लाइन समेत कई अन्य सौगात देने जा रहे हैं। पीएम गुरुवार को मधुबनी जिले के झंझारपुर में पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे सहरसा से मुंबई के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस, पटना से जयनगर के बीच नमो भारत एक्सप्रेस रैपिड रेल (वंदे मेट्रो ट्रेन) को वर्चुअल तरीक से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम मधुबनी से 13480 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

केंद्र सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 11.45 बजे झंझारपुर के विंदेश्वर स्थान के पास आयोजित सभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां वे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान पीएम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को मान्यता प्रदान करते हुए राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार देंगे।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी का कल मधुबनी दौरा, पहलगाम हमले के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट

इसके अलावा, वे गोपालगंज जिले के हथुआ में लगभग 340 करोड़ रुपये की लागत वाले रेल अनलोडिंग सुविधा वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे। इससे सप्लाई चेन को मजबूत करने और थोक एलपीजी परिवहन की दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी। पीएम मोदी बिहार में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए 1170 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ वे पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत बिहार में बिजली क्षेत्र में 5030 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:न मोदी माला पहनेंगे, न ढोल से स्वागत; पहलगाम हमले के चलते मधुबनी में सादा आयोजन

पीएम मोदी मधुबनी सभा से रेलवे की कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वे सहरसा से मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल, पिपरा से सहरसा एवं सहरसा से समस्तीपुर के बीच पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान सुपौल-पिपरा और हसनपुर बिथान रेल लाइन का भी उद्घाटन किया जाएगा। पीएम छपरा और बगहा में दो टू-लेन रेलवे ओवर ब्रिज का भी वर्चुअल तरीके से लोकार्पण करेंगे। साथ ही खगड़िया-अलौली रेलवे लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

ये भी पढ़ें:9 घंटे बंद रहेगा एनएच 27, पीएम मोदी के दौरे के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

प्रधानमंत्री दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत बिहार के 2 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत लगभग 930 करोड़ रुपये का लाभ देंगे। प्रधानमंत्री पीएमएवाई-ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी सौंपे जाएंगे। इसके साथ ही वे देश भर के 10 लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को किस्त जारी करेंगे। वह बिहार में 1 लाख ग्रामीण और 54000 शहरी पीएम आवास भी लाभार्थियों को सौंपेंगे।