PM Modi will not wear garland no drums for welcome in Madhubani due to Pahalgam attack ना मोदी माला पहनेंगे, ना ढोल से स्वागत; पहलगाम हमले के चलते मधुबनी में सादा कार्यक्रम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi will not wear garland no drums for welcome in Madhubani due to Pahalgam attack

ना मोदी माला पहनेंगे, ना ढोल से स्वागत; पहलगाम हमले के चलते मधुबनी में सादा कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को मधुबनी के झंझारपुर में पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पहलगाम आतंकी हमले के चलते यह कार्यक्रम एकदम साधारण और सादगीपूर्वक आयोजित किया जाएगा।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 23 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
ना मोदी माला पहनेंगे, ना ढोल से स्वागत; पहलगाम हमले के चलते मधुबनी में सादा कार्यक्रम

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम एकदम साधारण होगा। पीएम मोदी फूल-माला नहीं पहनेंगे। न ही उनका ढोल-बाजों से स्वागत किया जाएगा। बिहार एनडीए की ओर से बुधवार को मधुबनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी गई। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (बीजेपी) के नेताओं ने कहा कि पहलगाम में एक दिन पहले हुए आतंकी हमले से पूरा देश मर्माहत है। इस कारण पीएम का मधुबनी में कार्यक्रम सादा रखा गया है।

केंद्रीय मंत्री सह जेडीयू नेता ललन सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का गुरुवार सुबह 11.30 बजे मधुबनी पहुंचने का कार्यक्रम है। वे विदेश्वर स्थान में आयोजित पंचायती राज विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम पूरी तरह सादगी भरा रहेगा। किसी तरह का स्वागत कार्यक्रम और भव्यता नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:9 घंटे बंद रहेगा एनएच 27, पीएम मोदी के दौरे के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी का कल मधुबनी दौरा, पहलगाम हमले के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी का कार्यक्रम शुद्ध रूप से पंचायती राज दिवस का कार्यक्रम होगा। इसमें किसी तरह का स्वागत या खुले जीप का कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि मधुबनी में गुरुवार को बिहार की सबसे बड़ी रैली होने जा रही है। पहलगाम हमले की दुखद घटना हो गई है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। पीएम की सभा में पूरे मिथिलांचल और आसपास के क्षेत्रों से लोग पहुंचेंगे।

पीएम मोदी के दौरे के चलते बिहार में हाई अलर्ट

इससे पहले डीजीपी विनय कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी के बिहार दौरे के चलते पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। एयरपोर्ट से लेकर प्रमुख पर्यटक स्थलों और नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में सुरक्षा बल सघनता से चेकिंग और सतर्कता अभियान चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें:आईबी अफसर मनीष रंजन का परिवार सदमे में, भाई बेसुध; पहलगाम हमले में खोया सपूत

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बुधवार को एक पर्यटक स्थल पर आतंकियों ने हमला कर 26 लोगों की हत्या कर दी। इस हमले में मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे, जो कश्मीर घूमने गए थे। इनमें बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले आईबी अफसर मनीष रंजन भी शामिल हैं।