PM Narendra Modi Madhubani rally tomorrow entire Bihar on high alert after Pahalgam attack पीएम मोदी का कल मधुबनी दौरा, पहलगाम हमले के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Narendra Modi Madhubani rally tomorrow entire Bihar on high alert after Pahalgam attack

पीएम मोदी का कल मधुबनी दौरा, पहलगाम हमले के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित विदेश्वर स्थान के पास कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी के दौरे के चलते पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

पीटीआई पटनाWed, 23 April 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी का कल मधुबनी दौरा, पहलगाम हमले के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले में पंचायती राज दिवस के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पहलगाम हमले के बाद उनकी यह पहली सार्वजनिक रैली होगी। इसे लेकर पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए बिहार के सभी एयरपोर्ट और पर्यटन स्थलों से लेकर नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिसकर्मियों को चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।

डीजीपी विनय कुमार ने बुधवार को कहा कि सभी जिलों को साथ ही बिहार पुलिस की सभी विंग को गश्ती एवं सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट है। गुरुवार को पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें:न मोदी माला पहनेंगे, न ढोल से स्वागत; पहलगाम हमले के चलते मधुबनी में सादा आयोजन

डीजीपी ने यह भी कहा कि एहतियात के तौर पर विभिन्न पर्यटक स्थलों के आसपास भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। राजगीर, पटना, बोधगया में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बोधगया के महाबोधि मंदिर, राजगीर के विश्व शांति स्तूप, पटना के महावीर मंदिर एवं तख्त श्री हरिमंदिर साहिब जैसे प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के बिहार दौरे से 24 घंटे पहले सील होगा भारत-नेपाल बॉर्डर, हाई अलर्ट

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी हवाई अड्डों पर भी चौकसी तेज कर दी गई है। एयरपोर्ट पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही नेपाल की सीमा से सटे जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान संयुक्त रूप से गश्त और तलाशी अभियान चला रहे हैं। नेपाल के साथ एक लंबा और खुला बॉर्डर बिहार साझा करता है। ऐसे में दूसरे देशों के घुसपैठियों के भारत में घुसने का खतरा यहां से ज्यादा रहता है। एसएसबी के अधिकारी बिहार के सीमावर्ती जिलों में स्थित अपनी चौकियों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर तेजस्वी बोले- देश एकजुट, पुलवामा अटैक की जांच का क्या हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को बिहार दौरा प्रस्तावित है। वे मधुबनी जिले के झंझारपुर में विदेश्वर स्थान के पास सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहलगाम हमले की वजह से पीएम मोदी ने गुरुवार को अपना यूपी के कानपुर का दौरा रद्द कर दिया है। हालांकि, मधुबनी का कार्यक्रम यथावत रखा गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार की पहली वंदे मेट्रो पहुंची पटना, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जल्द ट्रायल

बता दें कि दक्षिण कश्मीर क्षेत्र के पहलगाम में मंगलवार को आंतकवादियों ने एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर हमला कर दिया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। मृतकों में दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय लोग भी थे। बिहार के एक आईबी अधिकारी की भी हमले में जान चली गई, जो अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे।