NH 27 will remain closed for 9 hours traffic changed due to PM Modi Bihar visit 9 घंटे बंद रहेगा एनएच 27, पीएम मोदी के बिहार दौरे के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़NH 27 will remain closed for 9 hours traffic changed due to PM Modi Bihar visit

9 घंटे बंद रहेगा एनएच 27, पीएम मोदी के बिहार दौरे के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के चलते नेशनल हाइवे 27 पर गुरुवार को 9 घंटे वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। मधुबनी, सुपौल, दरभंगा समेत कई जिलों के वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निर्मली (सुपौल)Wed, 23 April 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
9 घंटे बंद रहेगा एनएच 27, पीएम मोदी के बिहार दौरे के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। वे मधुबनी जिले के झंझारपुर में विदेश्वर स्थान के पास एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव किया गया है। गुरुवार को करीब 9 घंटे तक एनएच 27 पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इस दौरान कई जिलों से गुजरने वाले बड़े वाहन, मालवाहक ट्रक, बस और छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर 24 अप्रैल गुरुवार को दरभंगा से मधुबनी, सहरसा और सुपौल जाने वाली यात्री बसें सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक दिल्ली मोड़ एनएच-27 से केवटी, औंसी, रहिका होते हुए जयनगर, लदनिया, लौकहा, लौकही और नरहिया के रास्ते मझारी कोसी टोल प्लाजा होते हुए सुपौल-सहरसा की ओर जाएंगी। वहीं छोटे वाहन सकरी ओवरब्रिज से घरौरा चौक, कोठी मोड़, बिरौल होते सहरसा व सुपौल की ओर बढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी का कल मधुबनी दौरा, पहलगाम हमले के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट

साथ ही सुपौल और सहरसा से दरभंगा, मधुबनी आने वाले वाहनों के लिए भी इसी प्रकार रूट निर्धारित किया गया है। बड़ी मालवाहक गाड़ियों जैसे ट्रक को दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण और छपरा जिलों में एनएच 27 किनारे अवस्थित टोल प्लाजा पर ही रुककर रूट बदल दिया जाएगा। ये बदलाव गुरुवार सुबह 6 बजे से शाम 3 बजे तक होगा।

ये भी पढ़ें:न मोदी माला पहनेंगे, न ढोल से स्वागत; पहलगाम हमले के चलते मधुबनी में सादा आयोजन

सुरक्षा के मद्देनजर भैरवस्थान थाना और विंदेश्वर मंदिर एनएच 27 के आसपास कोई भी वाहन की आवाजाही नहीं होगी, हालांकि कमतौल मोड़ से बेनीपट्टी, सहारघाट, बासोपट्टी, जयनगर होते हुए वैकल्पिक मार्ग से गुजारने की व्यवस्था की गई है। वहीं छोटे वाहन सुपौल और सहरसा की ओर बलुआ पुल से होकर गुजरेंगे।