रवीश पासवान की हत्या मामले में दो नामजद गिरफ्तार
मुंगेर में 35 वर्षीय रवीश उर्फ राबो पासवान की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों महेश मंडल और उसकी पत्नी मंजू देवी को गिरफ्तार किया। मृतक की पत्नी रानी देवी के आवेदन पर 10 लोगों...

मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थाना अंतर्गत मनियारचक सिलहा गांव में सोमवार की रात 35 वर्षीय रवीश उर्फ राबो पासवान की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने बुधवार को दो नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार होने वालों मे नामजद् आरोपी महेश मंडल और उसकी पत्नी मंजू देवी शामिल है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नामजद आरोपियों को बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । हत्या मामले में मृतक की पत्नी रानी देवी के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में 10 नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज हुई थी। जिसमें छोटू मंडल, महेश मंडल, उसकी पत्नी मंजू देवी, दिलीप कुमार, भाजपा नेता अमरेश पोद्दार, प्रिंस कुमार सहित 10 लोगों को नामजद किया गया था। घटना के बाद एसपी सैयद इमरान मसूद स्वयं घटनास्थल पर जाकर सारी जानकारी एकत्रित किए थे।
पुलिसिया छानबीन में यह बात सामने आई है कि पुराने विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से स्थानीय नेता के घर पर आयोजित पार्टी में दोनों पक्ष को बुलाया गया था। पार्टी समाप्त होने के बाद नेता के घर के बाहर बाइक पर चढ़ने के दौरान छोटू मंडल ने पीछे से रविश पासवान पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।