Man Dies After Bull Attack in Mandanpur Village बैल के हमले में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMan Dies After Bull Attack in Mandanpur Village

बैल के हमले में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत

Sambhal News - कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडनपुर में एक अधेड़ व्यक्ति बैल के हमले में बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों ने उसे मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार ने शव का अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 24 April 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
बैल के हमले में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत

कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडनपुर में बैल के हमले से अधेड़ बुरी तरह से घायल हो गया। परिजनों ने अधेड़ को उपचार के लिए मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार की रात अधेड़ ने दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव मंडनपुर निवासी सतपाल ने बताया की उसके 50 वर्षीय पिता रामबहादुर दिवाकर पुत्र भीकम सिंह 19 अप्रैल की सुबह घर के पास घर में पशुओं को चार देने गए थे। इसी दौरान घेर में बंधे बैल ने पिता पर अचानक से हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। पिताजी को उपचार के लिए मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार की रात उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।