बैल के हमले में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत
Sambhal News - कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडनपुर में एक अधेड़ व्यक्ति बैल के हमले में बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों ने उसे मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार ने शव का अंतिम...

कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडनपुर में बैल के हमले से अधेड़ बुरी तरह से घायल हो गया। परिजनों ने अधेड़ को उपचार के लिए मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार की रात अधेड़ ने दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव मंडनपुर निवासी सतपाल ने बताया की उसके 50 वर्षीय पिता रामबहादुर दिवाकर पुत्र भीकम सिंह 19 अप्रैल की सुबह घर के पास घर में पशुओं को चार देने गए थे। इसी दौरान घेर में बंधे बैल ने पिता पर अचानक से हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। पिताजी को उपचार के लिए मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार की रात उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।