Lakhimpur Three Transporters to Ensure Timely Fertilizer Delivery to Farmers समितियों पर खाद पहुंचाने को तीन ट्रांसपोर्टरों को दी जाएगी जिम्मेदारी, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Three Transporters to Ensure Timely Fertilizer Delivery to Farmers

समितियों पर खाद पहुंचाने को तीन ट्रांसपोर्टरों को दी जाएगी जिम्मेदारी

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में समितियों को खाद पहुंचाने की जिम्मेदारी अब एक ट्रांसपोर्टर के बजाय तीन ट्रांसपोर्टरों को दी जाएगी। इससे किसानों को समय पर खाद मिलेगी, खासकर खरीफ और रबी फसलों की बुवाई के समय। एआर कोऑपरेटिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 25 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
समितियों पर खाद पहुंचाने को तीन ट्रांसपोर्टरों को दी जाएगी जिम्मेदारी

लखीमपुर। रैक प्वाइंट से समितियों को खाद पहुंचाने की जिम्मेदारी टेंडर के जरिए ट्रांसपोर्टर को दी जाती है। अब तक एक ट्रांसपोर्टर को जिम्मेदारी दी थी, सीजन के समय अक्सर समितियों पर समय से खाद न पहुंचने से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब एआर कोऑपरेटिव ने इस समस्या से निपटने को तीन ट्रांसपोर्टरों को जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव दिया है। तीनों को अलग-अलग क्षेत्र बांटा जाएगा जिससे समय पर खाद समितियों तक पहुंचाई जा सके। खरीफ और रबी की फसलों की बोआई के समय किसानों को खाद खासकर यूरिया की जरूरत पड़ती है। इससे मांग बढ़ जाती है। एक ही ट्रांसपोर्टर को जिम्मेदारी होने के कारण रैक प्वाइंट से समितियों को खाद पहुंचाने में दिक्कत होती है। एआर कोऑपरेटिव का कहना है कि जिले का क्षेत्रफल काफी बड़ा है। इसलिए एक की जगह तीन ट्रांसपोर्टरों को जिम्मेदारी देने की तैयारी की गई है। टेंडर में तीन ट्रांसपोर्टरों को शामिल किया जाएगा। जिससे रैक प्वाइंट से समय से खाद समितियों को पहुंचाई जा सके। बताते चलें कि धान रोपाई के समय जिलें यूरिया सहित अन्य खाद को लेकर कई समितियों पर हंगामा हुआ था। इसको देखते हुए प्रशासन दो और ट्रांसपोर्टर को जिम्मेदारी देने की तैयारी की है। एआर कोऑपरेटिव रजनीश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले की सभी समितियों पर समय से खाद पहुंचे इसके लिए एक की जगह अब तीन ट्रांसपोर्टरों का टेंडर किया जाएगा। ट्रांसपोर्टरों का क्षेत्र बांट दिया जाएगा। जिससे दिक्कत न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।