दो बार पाकिस्तान से युद्ध लड़े फौजी मेघनाथ पांडेय का निधन
Shahjahnpur News - जैतीपुर के बझेड़ा भगवानपुर निवासी 83 वर्षीय मेघनाथ पांडेय, जो 1965 और 1971 की भारत-पाकिस्तान युद्ध में भाग ले चुके थे, बीमारी के कारण निधन हो गए। उनके बेटे विवेक पांडेय ने बताया कि हाल ही में उनकी...

जैतीपुर, संवाददाता। पाकिस्तान से हुई 1965 एवं 1971 की जंग में दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले भूतपूर्व सैनिक गांव बझेड़ा भगवानपुर निवासी 83 वर्षीय मेघनाथ पांडेय का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके बेटे विवेक पांडेय ने बताया कि कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी, बरेली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार दोपहर अस्पताल में अंतिम सांस ली। सूचना पर गांव क्षेत्र से लोगों ने पूर्व फौजी के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। मेघनाथ पांडेय ने 1965 व 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में भाग लिया था। परिवार में बेटे विकास पांडेय, विवेक पांडेय, पत्नी कंचन पांडेय, पोता पोती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।