नगर में गंदे पानी की आपूर्ति से बीमारी का डर
Ghazipur News - दिलदरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर पंचायत में पानी के नाम पर नगर वासियों

दिलदरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर पंचायत में पानी के नाम पर नगर वासियों को दूषित पेयजल नल की टोटियों से मिल रहा है। इससे लोगों में नगर पंचायत के प्रति गुस्सा है। यह स्थिति लगभग 15 दिनों से बनी हुई है। लेकिन अधिकारी उदासीन बने हुए है। इसको लेकर सभासदों का एक प्रतिनिधि मंडल ईओ संतोष कुमार से मिलकर पत्रक सौंपा। चेताया कि अगर दो दिनों के अंदर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
गुरुवार की सुबह नल की टोटियों से पानी की जगह काला कचरा गिर रहा था। कुछ घंटे बाद यह बंद हो गया। लोगों ने इसकी शिकायत वार्ड के सभासदों व नगर पंचायत के कर्मियों से की। इओ को सभासदों द्वारा दिये गए पत्रक में बताया कि विगत 10 दिनों से जलकल से नगर में आपूर्ति वाला पानी बहुत ही गंदा आ रहा है। जिससे नगर की जनता संक्रमण फैलने के भय से परेशान है। नगर के भोला जायसवाल, डॉ. राजेश, जितेंद चौरसिया, उमेश वर्मा आदि ने कहा कि नगर की जनता को नल की टोटियों से गंदा पानी मिल रहा है। इससे संक्रमण का भय भी सताने लगा है। पत्रक सौंपने वालों सभासदों में दीपक गुप्ता, तबरेज अहमद, प्रदीप वर्मा, इमरान खां आदि लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।