ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए जून 2025 की परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल घोषित की है। छात्रों को परीक्षा फॉर्म...

लखीमपुर। युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों के लिए सम सेमेस्टर जून 2025 की परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल घोषित की है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार पाल ने बताया कि छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर भर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद छात्रों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पोर्टल www.abc.gov.in पर पंजीकरण कर एबीसी आईडी बनाना अनिवार्य होगा। जिसकी अंतिम तिथि 29 अप्रैल है। इसके बाद सभी संबंधित दस्तावेज कॉलेज में निर्धारित काउंटर पर जमा करने होंगे। प्राचार्या ने बताया कि इसी के साथ स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा 3 मई से शुरू होगी। जो तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृप्त जानकारी छात्र छात्राएं लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।