Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsMason Dies During Wall Construction Near Stadium in Jalesar Road Incident
दीवार की चिनाई करते समय राजमिस्त्री की मौत
Firozabad News - जलेसर रोड पर एक निर्माणाधीन मकान की दीवार की चिनाई करते समय 35 वर्षीय राजमिस्त्री वीरेंद्र की मौत हो गई। उसकी तबीयत बिगड़ने पर अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर...
Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 25 April 2025 01:45 AM

जलेसर रोड स्थित स्टेडियम के निकट गुरुवार को अपराह्न दीवार की चिनाई करते समय एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर ले गए हैं। थाना उत्तर के मोहल्ला भगवान नगर निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र शिवदयाल राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह काम करने के लिए जलेसर रोड स्थित खेल स्टेडियम के समीप निर्माणाधीन मकान की दीवार की चिनाई करने गया था। अपराह्न में करीब 3:30 बजे दीवार की चिनाई करते समय उसकी तबीयत बिगड़ गई। लोगों का कहना है उसके हाथ पैर इठने लगे। जिसे देख अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।