Massive Fire Incidents in Pupuri Homes and Livestock Destroyed Millions Lost पुपरी में 10 लोगों के आशियाने जले, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMassive Fire Incidents in Pupuri Homes and Livestock Destroyed Millions Lost

पुपरी में 10 लोगों के आशियाने जले

पुपरी में विभिन्न स्थानों पर आग लगने की घटनाओं में दस लोगों के घर और लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। रामनगर बेदौल पंचायत के परसौनी गांव में भीषण अग्निकांड में कई मवेशियों के घर भी जल गए। आग का कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 25 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
पुपरी में 10 लोगों के आशियाने जले

पुपरी। प्रखण्ड के विभन्नि स्थानों पर हुयी आगलगी की घटना में दस लोगों का घर समेत लाखों की संपति जलकर राख हो गयी। रामनगर बेदौल पंचायत के परसौनी गांव वार्ड 4 में बुधवार की शाम हुई भीषण अग्निकांड में देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक मवेशी का घर व आबासीय घर जल कर राख हो गया। अग्निशामक वाहन व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में त्रिशूल सहनी, बिकाऊ सहनी, अमरजीत, कमल सहनी, भोगी सहनी, चलितर सहनी, रामजश महतो एवं रामबाबू सहनी का घर, कपड़ा अनाज समेत सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया। आग लगने का कारण घर मे ही बिजली का शॉट सर्किट बताया गया है। वहीं, गुरुवार की दोपहर बौरा बाजितपुर पंचायत के गंगवाडा गांव में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में संतोष मंडल, जगदीश मंडल व रानी देवी का घर समेत हजारों की संपति जलकर राख हो गया। विनोद राय ने अग्निकांड पीड़ितों को उचित सहायता दिए जाने की मांग प्रशासन से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।