दहेज की खातिर विवाहिता की नाक काट ससुरालीजन फरार
Firozabad News - एक विवाहिता अंजलि के साथ उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट की। पति नासिर और अन्य ससुरालियों ने उसे आठ दिन तक भूखा रखा और बाइक तथा 50 हजार रुपये मांगें। जब मायकेवालों ने उसे खोजा, तो वह गायब थी।...

अतिरिक्त दहेज की खातिर एक विवाहिता के साथ ससुरारियों द्वारा मारपीट की जाती है। उससे बाइक और 50 हजार रुपये मांगे जाते हैं। पति ने परिवार के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और खटिया से बांधकर छुरी से नाक काट दी। मायकेवालों को पता चला तो बेटी की ससुराल पहुंचे और बेटी गायब मिली। ससुरालीजन मौके से भाग गए थे। लोगों ने बेटी को आगरा भर्ती कराया था। पति समेत सभी ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। सल्लो पुत्र शकूर खां निवासी नौढ़ा शांतिनगर थाना रसूलपुर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसने अपनी बेटी अंजलि की शादी तीन साल पहले नासिर पुत्र फजला निवासी रेस्ट एटा रोड तालाब के पास शिकोहाबाद से की थी। अंजलि के एक बेटी है। अंजलि को आठ दिन तक ससुरालियों ने भूखा प्यासा रखा और उससे बाइक के साथ 50 हजार रुपये अतिरिक्त दहेज के लिए लाने को कहा। पति नासिर के साथ साथ सास रहीशा, जेठ चाचू, नाजिम और देवर छोटू, मौसी श्यामा परेशान करते। सास ससुर और देवर जेठ अंजलि के साथ मारपीट करते हैं। पति नासिर, सास रहीशा, जेठ चाचू, जेठ नाजिम, देवर छोटू, मौसी सास श्यामा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।