अधिवक्ताओं ने आतंक के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की
लोहरदगा में अधिवक्ताओं ने 22 अप्रैल को पहलगाम में सैलानियों की हत्या का विरोध किया। बार एसो अध्यक्ष ने इसे देश पर आघात बताया और सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की। प्रशासनिक सचिव ने पाकिस्तान समर्थित...

लोहरदगा, संवाददाता। जिलाअधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में सैलानियों की निर्मल हत्या का विरोध जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन रखा। श्रद्धांजलि दी गई। बार एसो अध्यक्ष डा प्रमोद कुमार पुजारी ने कहा कि यह निर्मम हत्या देश के ऊपर आघात है। भारत सरकार को ठोस जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए। महासचिव लाल दीपक नाथ शाहदेव ने कहा कि इस तरह का कृत्य देश के प्रति बहुत ही जघन्य अपराध है। भोले भाले मासूम सैलानियों को मार कर आतंकियों द्वारा एक घिनौना कृत्य किया गया है।
प्रशासनिक सचिव लाल धर्मेंद्र देव द्वारा कहा गया कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के इस घिनौना कार्य का जवाब भारत सरकार को जल्द ही उसी के भाषा में देनी चाहिए ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी गलती करने का दूर साहस न करें। शोक सभा में अधिवक्ता मुनेंद्र प्रसाद, विमल किशोर नारायण तिवारी, चंद्रप्रकाश पाठक, राखा साहू, मनोज प्रसाद, निखिल कुमार, मथुरा प्रसाद, नसीम अंसारी, इमरान अंसारी, गौसुल मिर्धा, आनंद भगत, हेमंत कुमार सिन्हा ,अनिल पांडे, अजीत कुमार सिंह, सुरीला देवी, कविता कुमारी, प्रतिमा केरकेट्टा, देवाशीष कर, तरुण कुमार देवघरिया, अनूप कुमार राय, राकेश कुमार अखोरी, उज्जवल साहू, विनय कुमार साहू विपिन बिहारी दुबे, अमरिंदर सिंह फताउर रहमान, क्षितिज वर्मा, विवेक कुमार, विक्रम कुमार विवेक कुमार सिंघल और अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।