Court Grants Bail to Accused in High-Profile Robbery Case in Ambedkarnagar लूट के आरोपी की जमानत अर्जी मंजूर, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsCourt Grants Bail to Accused in High-Profile Robbery Case in Ambedkarnagar

लूट के आरोपी की जमानत अर्जी मंजूर

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में अहिरौली थाना क्षेत्र में हुए लूट के मामले में आरोपी अभिषेक उर्फ नारायण की जमानत मंजूर कर दी गई है। यह घटना 6 फरवरी को हुई थी, जब विजय वर्मा को बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर जंगल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 25 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
लूट के आरोपी की जमानत अर्जी मंजूर

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र में हुए लूट के चर्चित मामले में आरोपी की जमानत अर्जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम सुलीन सिंह ने मंजूर कर दी। मामला बीते छह फरवरी का है। महरुआ थाना क्षेत्र के धानेतारा निवासी विजय वर्मा पुत्र रामचरन वर्मा बीते छह फरवरी को मिझौड़ा चीनी मिल में गन्ना उतारने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली लेकर वापस घर जा रहे थे रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने वाहन को रोककर मारपीट किया। विजय वर्मा का हाथ-पैर बांधकर जंगल में छोड़ने के बाद वाहन लेकर फरार हो गए। सत्र न्यायालय में अधिवक्ता शिवम मिश्रा ने अयोध्या जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र के मजनाई पूरे निशा उपाध्याय का पूरा निवासी अभिषेक उर्फ नारायण पुत्र शिव कुमार की जमानत अर्जी पर दोनों पक्षों की ओर से दी गई दलीलों को सुनने के बाद जमानत अर्जी मंजूर कर दी। न्यायाधीश ने आरोपी द्वारा विचारण के दौरान पूर्ण सहयोग करने एवं नियत तिथि पर अदालत में उपस्थित रहने का भी आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।